
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिल्म 'मैंने प्यार किया' से चर्चित हुईं थी भाग्यश्री.
इन दिनों परिवार के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रही हैं.
इंस्टाग्राम में शेयर की तस्वीरों में बेहद युवा नजर आ रही हैं भाग्यश्री.
भाग्यश्री इन दिनों यूरोप में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने छुट्टियों की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में 47 वर्षीय यह अभिनेत्री बेहद युवा नजर आ रही हैं.
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके युवा बने रहने का राज 'मन की शांति' और खुशी है, वह नियमित योग और एक्सरसाइज भी करती हैं.
भाग्यश्री को आखिरी बार टेलिविजन सीरीज 'लौट आओ त्रिषा' में देखा गया था. फिल्म 'मैंने प्यार किया' के लिए भाग्यश्री को 'लक्स न्यू फेस ऑफ द ईयर' और 'बेस्ट फीमेल डेब्यू' के दो फिल्मफेयर पुरस्कार मिले थे.
भाग्यश्री महाराष्ट्र के सांगली के पटवर्धन राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता विजय सिंहराव माधवराव पटवर्धन सांगली के वर्तमान राजा हैं. भाग्यश्री ने 1990 में हिमालय दसानी से शादी कर ली थे, दोनों के अभिमन्यु और अवंतिका नाम के दो बच्चे हैं.
यहां देखें भाग्यश्री की छुट्टियों की कुछ और तस्वीरें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भाग्यश्री, यूरोप में छुट्टियां, मैंने प्यार किया, सलमान खान, Bhagyashree, Maine Pyar Kiya, Holiday In Europe