विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2017

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के टीजर में दिख रही वरुण धवन की फोटो खिंचाने की क्यूट कोशिश

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के टीजर में दिख रही वरुण धवन की फोटो खिंचाने की क्यूट कोशिश
आलिया और वरुण की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का टीजर हुआ जारी.
नई दिल्ली: फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' जैसी हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी, धर्मा प्रोडक्शन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में एक बार फिर हमें गुदगुदाने के लिए तैयार है. फिल्म का पहला टीजर सोमवार को जारी कर दिया गया है जिसमें वरुण धवन एक फोटो खिंचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं लेकिन उनका कोई पोज फोटोग्राफर को पसंद ही नहीं आ रहा है. लेकिन 47 सेकंड के इस टीजर में वरुण बेहद क्यूट लग रहे हैं.

इस टीजर में वरुण के साथ करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण के कटआउट भी हमें नजर आ रहे हैं.



आलिया और वरुण ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल पर भी फिल्म का टीजर पोस्ट किया है. टीजर पोस्ट करते हुए वरुण ने लिखा, 'हम हैं बद्रीनाथ बंसल... और ये है बद्री का टीजर.' वहीं आलिया भट्ट ने लिखा, "बद्रीनाथ बंसल हमेशा ही तरह अपने मजाकिया अंदाज में, बद्रीनाथ की दुल्हनिया का टीजर."

शंशाक खेतान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर 2 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. आलिया और वरुण शशांक के साथ 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में काम कर चुके हैं. फिल्म 10 मार्च को रिलीज होने वाली है. दोनों जल्द ही करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में आने वाले हैं, इस सीजन में आलिया दूसरी बार इस चैट शो में आएंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आलिया भट्ट, वरुण धवन, आलिया वरुण बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, Alia Bhatt, Varun Dhawan, Badrinath Ki Dulhania