लंदन:
कनाडा के गायिका एवरिल लैविग्ने का कहना है कि वह टेलीविजन शो 'एक्स फैक्टर' में जज बनना चाहती हैं। 27 वर्षीय लैविग्ने इस शो के पहले संस्करण में क्रस रीनी के साथ फाइनल में पहुंची थीं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, निकोले शेर्जिगर और पाउला अब्दुल के बाहर किए जाने के बाद जज पैनल में एक स्थान खाली है, जिसे भरने के लिए शो के मालिक ने लैविग्ने से सम्पर्क किया है।
लैविग्ने को विश्वास है कि उनका इस पैनल में शामिल होना अच्छा होगा, क्योंकि उन्होंने अपना म्यूजिक करियर 17 वर्ष की उम्र में शुरू किया था। इसलिए उन्हें लगता है कि वह इस शो के प्रतियोगियों को अच्छी सलाह दे सकती हैं।"
एक रिपोर्ट के मुताबिक, निकोले शेर्जिगर और पाउला अब्दुल के बाहर किए जाने के बाद जज पैनल में एक स्थान खाली है, जिसे भरने के लिए शो के मालिक ने लैविग्ने से सम्पर्क किया है।
लैविग्ने को विश्वास है कि उनका इस पैनल में शामिल होना अच्छा होगा, क्योंकि उन्होंने अपना म्यूजिक करियर 17 वर्ष की उम्र में शुरू किया था। इसलिए उन्हें लगता है कि वह इस शो के प्रतियोगियों को अच्छी सलाह दे सकती हैं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं