विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2015

PIX: 'प्रेम' की भूमिका में फिर चमके सलमान, प्रेम रतन धन पायो '200 करोड़ पार'

PIX: 'प्रेम' की भूमिका में फिर चमके सलमान, प्रेम रतन धन पायो '200 करोड़ पार'
फिल्म से ली गई तस्वीर
नई दिल्ली: बॉलीवुड, सुपरस्टार सलमान खान और प्रेम का रिश्ता बहुत ही पुराना है और काफी समय बाद एक बार फिर सलमान 'प्रेम' की भूमिका में फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में नजर आए। दर्शकों को 'प्रेम' काफी पसंद आ रहे हैं, इसलिए फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई करती जा रही है।

अब तक 202.39 करोड़ की कमाई
सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित फिल्म भारत और विदेशों में रिलीज होने के बाद से अब तक 202.39 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। सिनेमाघरों में 12 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म में सलमान को एक बार फिर प्रेम के किरदार में देखा गया।

पांच दिनों हुई थी 143.39 करोड़ की कमाई
एक बयान में कहा गया, "फिल्म के हिंदी संस्करण की कुल कमाई पांच दिन में 143.39 करोड़ रुपये की रही है और 48 देशों में पहले चार दिनों की कमाई 59 करोड़ रुपये रही है।" फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये का था और 20 करोड़ रुपये फिल्म के प्रचार और विज्ञापन पर खर्च हुए।

भारत में यह फिल्म कुल 4,500 सिनेमाघरों में रिलीज हुई
भारत में यह फिल्म कुल 4,500 सिनेमाघरों और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुल 1,100 सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर और अरमान कोहली भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सूरज बड़जात्या, प्रेम रतन धन पायो, पारिवारिक फिल्में, बॉलीवुड, Suraj Barjatya, Prem Ratan Dhan Payo, Family Movies, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com