विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2015

जानें, अभिनेता अर्जुन कपूर ने क्यों शुरू किया बूट पॉलिश का काम

जानें, अभिनेता अर्जुन कपूर ने क्यों शुरू किया बूट पॉलिश का काम
अर्जुन कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई: क्या अर्जुन कपूर ने बूट पॉलिश का काम शुरू कर दिया है? नहीं-नहीं ऐसा कुछ नहीं हुआ है। बात दरअसल बस इतनी है कि कपूर जल्द ही एक टीवी शो 'मिशन सपने' में बूट पॉलिश का काम करते नजर आएंगे और वह ऐसा इसलिए करेंगे ताकि एक जरूरतमंद व्यक्ति के लिए पैसे जुटा सकें।

सूत्रों ने बताया, 'अर्जुन 'मिशन सपने' में नजर आएंगे और एक पोलियो से पीड़ित व्यक्ति के लिए पैसे जुटाएंगे जो एक स्टेशन के बाहर बूट पॉलिश का काम करता है।'

'मिशन सपने' में कोई एक सेलिब्रिटी एक दिन के लिए एक आम आदमी का काम करता है और उनके काम को सीखता है। इस दौरान जितनी रकम सेलिब्रिटी कमाते हैं उसमें 100 से गुणा करके कुल रकम को किसी जरूरतमंद इंसान को दे दिया जाता है।

अर्जुन कपूर ने इस शो के लिए यहां मलाड में शूटिंग की। इसके अलावा मनीष पॉल इस शो में एक ऑटो ड्राइवर के रूप में दिखेंगे और विद्या बालन कुली के तौर पर काम करेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अर्जुन कपूर, मिशन सपने, बूट पॉलिस, विद्या बालन, Arjun Kapoor, Mission Sapne, Shoeshine Boy