प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर को हाल ही में अपनी आंखों की छोटी सी सर्जरी करानी पड़ी। दरअसल, अनुपम खेर की आंखों के ऊपरी पलक में एक गांठ हो गई थी, जिसे हटाया गया।
टॉक शो मेजबान 59-वर्षीय अनुपम ने ट्विटर पर अपने सभी प्रशंसकों का धन्यवाद किया। उन्होंने ट्वीट किया, मेरी आंखों की सर्जरी को लेकर आप सभी ने जिस तरह से मेरे लिए प्रार्थना की मैं उसका शुक्रगुजार हूं। अब थोड़ा बेहतर महसूस कर रहा हूं। आंखों से पट्टी हट चुकी है और अपनी सूजी हुई आंखों के साथ मैं थोड़ा डरावना भी दिख रहा हूं।
इस सप्ताह की शुरुआत में खेर ने अपनी सर्जरी को लेकर ट्वीट किया था। लेकिन आंखों में संक्रमण के कारण उन्हें उस दिन अपनी सर्जरी टालनी पड़ी। अनुपम खेर ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'दावत-ए-इश्क' की शूटिंग पूरी की है और फिलहाल वह अपने सेलिब्रिटी टॉक शो 'द अनुपम खेर शो - कुछ भी हो सकता है' को लेकर व्यस्त हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं