मुंबई:
मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने पहले टीवी फिक्शन कार्यक्रम 'युद्ध' के लॉन्च को लेकर तैयार हैं और उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान को धारावाहिक के लिए उनकी शुभकामना संदेश को लेकर आभार प्रकट किया है।
शाहरुख ने ट्विटर पर 'युद्ध' को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की थी और कहा था कि यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगी।
इसके जवाब में 71-वर्षीय अमिताभ ने शाहरुख खान को धन्यवाद देते हुए कहा, 'युद्ध' को लेकर आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। यह मील का पत्थर साबित होगी या नहीं, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। ये दोनों सितारे फुटबॉल खेलने की भी योजना बना रहे हैं। दोनों ही सितारे फुटबॉल के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं