महानायक अमिताभ बच्चन ने गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 8' के पहले एपिसोड की शूटिंग की है। वर्ष 2000 में छोटे परदे पर शो से दस्तक देने वाले 71-वर्षीय अमिताभ ने आठवें संस्करण की शूटिंग शुक्रवार को शुरू की।
उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा कि केबीसी का नया सीजन शुरू हो गया और पहले दिन की शूटिंग हुई। इससे जुड़े लोग और माहौल काफी दोस्ताना है। इसके साथ जुड़ाव का 14 साल हो सकता है, लेकिन हर पल ध्यान लगाने की जरूरत पड़ी और यह पसंद आए, इसके लिए प्रयास करना पड़ता है।
'केबीसी 8' शो का थीम सामुदायिक जुड़ाव और सम्मान है। इसके प्रोमो के जरिये शांति, सौहार्द, धार्मिक सहिष्णुता का संदेश दिया जा रहा है और शो की टैगलाइन है 'यहां सिर्फ पैसा नहीं, दिल भी जीते जाते हैं'... बच्चन ने कहा है कि प्रतिभागियों की कहानियां उनके दिल को छू गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं