महानायक अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई:
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकांउट से एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि कैसे उन्हें कई साल पहले एक टैलेंट हंट ने रिजेक्ट कर दिया था।
दरअसल फिल्मों में आने की चाह के लिए अमिताभ बच्चन ने उन दिनों एक तस्वीर 'फिल्मफेयर माधुरी' कॉन्टेस्ट के लिए भेजी थी, जिससे वो फिल्मों में सेलेक्ट हो सकते थे लेकिन अमिताभ की तस्वीर को रिजेक्ट कर दिया गया था।
इस ब्लैक एंड व्हाइट पिक्चर में अमिताभ बच्चन बेहद पतले दिखाई दे रहे हैं।
अमिताभ ने ट्वीट करके इस बात को शेयर किया, ''फिल्मों में आने के लिए मैंने यह तस्वीर 'फिल्मफेयर माधुरी' कांटेस्ट में भेजी थी, और शायद यही कारण है कि उन्होंने मुझे रिजेक्ट किया।''
अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म ख्वाजा अहमद अब्बास की 'सात हिंदुस्तानी' थी हालांकि उन्हें पहचान प्रकाश मेहरा की फिल्म 'जंजीर' से मिली।
दरअसल फिल्मों में आने की चाह के लिए अमिताभ बच्चन ने उन दिनों एक तस्वीर 'फिल्मफेयर माधुरी' कॉन्टेस्ट के लिए भेजी थी, जिससे वो फिल्मों में सेलेक्ट हो सकते थे लेकिन अमिताभ की तस्वीर को रिजेक्ट कर दिया गया था।
इस ब्लैक एंड व्हाइट पिक्चर में अमिताभ बच्चन बेहद पतले दिखाई दे रहे हैं।
T 2152 - This the picture I sent to FilmfareMadhuri Contest to join films .. is it any wonder they rejected me !! pic.twitter.com/49ECTENzrk
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 21, 2016
अमिताभ ने ट्वीट करके इस बात को शेयर किया, ''फिल्मों में आने के लिए मैंने यह तस्वीर 'फिल्मफेयर माधुरी' कांटेस्ट में भेजी थी, और शायद यही कारण है कि उन्होंने मुझे रिजेक्ट किया।''
अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म ख्वाजा अहमद अब्बास की 'सात हिंदुस्तानी' थी हालांकि उन्हें पहचान प्रकाश मेहरा की फिल्म 'जंजीर' से मिली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमिताभ बच्चन, टैलेंट हंट, फिल्मफेयर माधुरी कॉन्टेस्ट, सात हिंदुस्तानी, जंजीर, Megastar, Amitabh Bachchan, Filmfare Madhuri Contest, 7 Hindustani, Zanjeer