विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2012

ऑपरेशन के बाद आराम कर रहे हैं अमिताभ

मुंबई: मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के पेट का ऑपरेशन सही ढंग से संपन्न हो गया है। ऑपरेशन के बाद अमिताभ को कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है। फिलहाल बिग बी ठीक महसूस कर रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

अस्पताल में भर्ती होने से पहले अमिताभ ने अपने ऑपरेशन की जानकारी ट्वीट कर दी थी। बिग बी ने लिखा कि वह अस्पताल जाने के लिए तैयार हैं और यह एक ऐसी जगह है, जहां उन्हें जरूरत से ज्यादा जाना पड़ता है।

एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ऑपरेशन के लिए उन्हें लोगों की दुआओं की जरूरत है। अमिताभ को पहली बार पेट में गंभीर चोट 1982 में फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान लगी थी। उस वक्त उन्हें हफ्ते तक इलाज के लिए अस्पताल में रहना पड़ा था, क्योंकि उनकी चोट काफी गंभीर थी। इसके बाद 2005 में भी उनकी सर्जरी हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amitabh Bachchan, Surgery Of Amitabh Bachchan, Surgery Of Big B, अमिताभ बच्चन, अमिताभ की सर्जरी, अमिताभ का ऑपरेशन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com