मुम्बई:
अभिनेता उदय चोपड़ा का कहना है कि आमिर खान जिस भी चीज को छूते हैं, वह सोना बन जाती है और 'धूम-3' में उनका होना फिल्म के लिए बढ़िया साबित होगा।
'धूम-3' में आमिर नकारात्मक किरदार निभा रहे हैं। वहीं अभिषेक बच्चन और उदय इस बार भी फिल्म में अपनी जय दीक्षित और अली की भूमिका में नजर आएंगे।
उदय ने बताया, अब दबाव आमिर खान पर है। आमिर जिस भी चीज को छुते हैं, वह सोना बन जाती है और उनके साथ 'धूम' जैसी फिल्म में करना किसी और चीज से बड़ा है।
'धूम' शृंखला के पहले दो संस्करणों को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी मिली थी। वर्ष 2004 में आई 'धूम-1' में जॉन अब्राहम ने मुख्य भूमिका निभाई थी, तो वहीं 2006 में आई 'धूम-2' में उनकी जगह ऋतिक रोशन ने ली थी।
आमिर के अलावा 'धूम' शृंखला में आने वाले नए कलाकारों में कैटरीना कैफ भी शामिल हैं। आदित्य चोपड़ा निर्मित यह फिल्म 2013 में प्रदर्शित होगी।
'धूम-3' में आमिर नकारात्मक किरदार निभा रहे हैं। वहीं अभिषेक बच्चन और उदय इस बार भी फिल्म में अपनी जय दीक्षित और अली की भूमिका में नजर आएंगे।
उदय ने बताया, अब दबाव आमिर खान पर है। आमिर जिस भी चीज को छुते हैं, वह सोना बन जाती है और उनके साथ 'धूम' जैसी फिल्म में करना किसी और चीज से बड़ा है।
'धूम' शृंखला के पहले दो संस्करणों को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी मिली थी। वर्ष 2004 में आई 'धूम-1' में जॉन अब्राहम ने मुख्य भूमिका निभाई थी, तो वहीं 2006 में आई 'धूम-2' में उनकी जगह ऋतिक रोशन ने ली थी।
आमिर के अलावा 'धूम' शृंखला में आने वाले नए कलाकारों में कैटरीना कैफ भी शामिल हैं। आदित्य चोपड़ा निर्मित यह फिल्म 2013 में प्रदर्शित होगी।