
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमाल मलिक ने ट्वीट कर कहा, 'अपने काम की वजह से गया था शो से'
खबरें थी कि कपिल के गलत व्यवहार की वजह से अरमान-अमाल ने छोड़ा शो
अरमान मलिक ने कहा, 'कपिल आपको सब प्यार करते हैं, वहीं याद रखिए'
हाल ही में मीडिया में खबरें थी कि कपिल शर्मा के गलत व्यवहार की वजह से उनके शो में आए सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक शूटिंग बीच में छोड़, सेट से चले गए. अमाल ने इन खबरों को बकवास बताया है. अमान ने ट्वीट कर कहा, 'जो सारी बकवास खबरें फैल रही हैं उनके बारे में साफ कर दूं कि मैं कपिल शर्मा के शो में अपनी निजी काम की वजह से नहीं जा सका. यह हरकत ओछी है.'
अमान ने ट्वीट कर यह भी साफ किया कि 'अरमान मलिक को शो के इस एपिसोड में आना ही नहीं था, तो समझ नहीं आ रहा कि हम शो का सेट छोड़कर कैसे चले गए जब हमें आना ही नहीं था.'
Just to clarify all the rubbish that's being spread, I couldn't make it to @KapilSharmaK9's show because of some work commitments...
— Gulabi 2.0 (@AmaalMallik) April 9, 2017
Cheap. pic.twitter.com/nqzgJpIjyv
The funny part is @ArmaanMalik22 was never supposed to be on this episode, so I dunno how we left from the set when we we never arrived
— Gulabi 2.0 (@AmaalMallik) April 9, 2017
मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स आई थी कि सोनाक्षी सिन्हा अपनी आने वाली फिल्म 'नूर' के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर पहुंची थीं. इस शो में फिल्म का संगीत देने वाले 'नूर' के म्यूजिक डायरेक्टर्स अरमान और अमाल मलिक को भी कपिल के शो में बुलाया गया था, लेकिन जैसे ही शूटिंग शुरू हुई टीम ने अरमान मलिक को ऑडियंस के बीच बैठने को कहा. ये बात उनके बड़े भाई अमाल मलिक को बिल्कुल रास नहीं आई. गुस्साए अमाल शूटिंग बीच में छोड़ चले गए. सोनाक्षी भी यह सब देख अपसेट हो गई थीं.
जहां अमाल ने अपनी बात कही है तो वहीं अरमान मलिक ने भी कपिल शर्मा शो से जुड़े इस नए विवाद पर अपना पक्ष रखा है. अरमान ने ट्वीट कर साफ किया कि वह जिस दिन कपिल के शो की शूटिंग थी, उस दिन अरमान भुवनेश्वर में थे.
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) April 9, 2017
.@KapilSharmaK9 paaji we all love you. All your fans worldwide love you. Just remember that. Nothing else matters.
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) April 9, 2017
बता दें कि कपिल और सुनील ग्रोवर के झगड़े के बाद यह खबर भी सामने आई थी कि कपिल शर्मा ने अपने शो पर फिल्म 'बेगम जान' के प्रमोशन के लिए आई विद्या बालन को कपिल ने सेट पर 6 घंटे इंतजार कराया था. कपिल की इस हरकत से विद्या काफी नाराज हुई थीं और शो छोड़कर जाने लगी थीं लेकिन कपिल के फोन के चलते वह रुक गईं. हालांकि विद्या बालन की टीम ने ऐसी खबरों को गलत बताया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं