विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2017

कपिल शर्मा से जुड़ा एक और विवाद लेकिन अरमान मलिक बोले, 'कपिल पाजी आपसे लोग बहुत प्‍यार करते हैं'

कपिल शर्मा से जुड़ा एक और विवाद लेकिन अरमान मलिक बोले, 'कपिल पाजी आपसे लोग बहुत प्‍यार करते हैं'
नई दिल्‍ली: कपिल शर्मा का जब से उनके शो से स्‍टार बने सुनील ग्रोवर से झगड़ा हुआ है, इस शो से जुड़े कई नए विवाद आए दिन सामने आ रहे हैं. कभी कपिल के शूटिंग में न हंसा पाने के चलते 10 मिनट में शूटिंग छोड़ने की खबर आई तो कभी कपिल के विद्या बालन को शूट के लिए 6 घंटे इंतजार करने की खबरें सामने आईं. हाल ही में कपिल के शो से जुड़े एक और वाकये ने सुर्खियां बटोरी, जिसके तहत कपिल के व्‍यवहार से नाराज हो सिंगर और म्‍यूजिक डायरेक्‍टर अमाल मलिक के शो बीच में ही छोड़कर जाने की बात सामने आई थी. लेकिन अब अमान मलिक ने खुद इस बात का खंडन कर कपिल के शो में फिर से आने की बात कही है. दरअसल इन अफवाहों को खुद अमान मलिक ने अपने ट्विटर पर खारिज किया है. अरमान मलिक ने कपिल को ट्वीट करते हुए कहा, 'कपिल पाजी आपसे हम बहुत प्‍यार करते हैं, लोग बहुत प्‍यार करते हैं. बस यही याद रखिए, बाकि कुछ मायने नहीं रखता.'

हाल ही में मीडिया में खबरें थी कि कपिल शर्मा के गलत व्‍यवहार की वजह से उनके शो में आए सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक शूटिंग बीच में छोड़, सेट से चले गए. अमाल ने इन खबरों को बकवास बताया है. अमान ने ट्वीट कर कहा, 'जो सारी बकवास खबरें फैल रही हैं उनके बारे में साफ कर दूं कि मैं कपिल शर्मा के शो में अपनी निजी काम की वजह से नहीं जा सका. यह हरकत ओछी है.'

अमान ने ट्वीट कर यह भी साफ किया कि 'अरमान मलिक को शो के इस एपिसोड में आना ही नहीं था, तो समझ नहीं आ रहा कि हम शो का सेट छोड़कर कैसे चले गए जब हमें आना ही नहीं था.'
 

मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स आई थी कि सोनाक्षी सिन्हा अपनी आने वाली फिल्‍म 'नूर' के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर पहुंची थीं. इस शो में फिल्‍म का संगीत देने वाले 'नूर' के म्यूजिक डायरेक्टर्स अरमान और अमाल मलिक को भी कपिल के शो में बुलाया गया था, लेकिन जैसे ही शूटिंग शुरू हुई टीम ने अरमान मलिक को ऑडियंस के बीच बैठने को कहा. ये बात उनके बड़े भाई अमाल मलिक को बिल्कुल रास नहीं आई. गुस्साए अमाल शूटिंग बीच में छोड़ चले गए. सोनाक्षी भी यह सब देख अपसेट हो गई थीं.

जहां अमाल ने अपनी बात कही है तो वहीं अरमान मलिक ने भी कपिल शर्मा शो से जुड़े इस नए विवाद पर अपना पक्ष रखा है. अरमान ने ट्वीट कर साफ किया कि वह जिस दिन कपिल के शो की शूटिंग थी, उस दिन अरमान भुवनेश्‍वर में थे.
 

बता दें कि कपिल और सुनील ग्रोवर के झगड़े के बाद यह खबर भी सामने आई थी कि कपिल शर्मा ने अपने शो पर फिल्‍म 'बेगम जान' के प्रमोशन के लिए आई विद्या बालन को कपिल ने सेट पर 6 घंटे इंतजार कराया था. कपिल की इस हरकत से विद्या काफी नाराज हुई थीं और शो छोड़कर जाने लगी थीं लेकिन कपिल के फोन के चलते वह रुक गईं. हालांकि विद्या बालन की टीम ने ऐसी खबरों को गलत बताया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: