अभिनेता वरुण धवन ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' और 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' की अपनी सहकलाकार अभिनेत्री आलिया भट्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि बॉलीवुड में आलिया उनकी पीढ़ी की रॉबर्ट डी नीरो हैं।
वरुण ने कहा, फिल्म 'हाइवे' में उन्होंने बेहतरीन काम किया है। 'हाइवे' में उन्होंने जो प्रस्तुति दी है, वह किसी के भी लिए बेहद मुश्किल है। मुझे लगता है कि आप उससे सीख सकते हैं। वह हमारी पीढ़ी की रॉबर्ट डी नीरो है।
आलिया और वरुण ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद आलिया 'हाइवे' और '2 स्टेट्स' में काम कर चुकी हैं।
वरुण ने सिनेमैक्स थियेटर के बाहर संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि हमारी पीढ़ी में किसी अभिनेत्री ने अपनी पहली फिल्म से ही इतनी काबिलियत दिखाई है, तो वह आलिया भट्ट है। वरुण और आलिया की फिल्म 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां' बीते शुक्रवार प्रदर्शित हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं