
अक्षय कुमार (फाइल फोटो)
मथुरा:
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपनी अगली व्यंग्यपूर्ण फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेमकथा’ की शूटिंग के लिए आज शाम गोवर्धन कस्बे पहुंचे. अभिनेता अगले 20 दिन के एक लंबे शिड्यूल में नंदगांव में शूटिंग करने जा रहे हैं. अगले साल फरवरी में रिलीज होने जा रही इस फिल्म में उनकी सह अभिनेत्री भूमि पेढनेकर हैं और इसके निर्देशक नीरज पांडेय हैं.
गोवर्धन के पुलिस इंस्पेक्टर डीएन मिश्रा ने बताया कि अक्षय कुमार शाम को सड़क मार्ग से गोवर्धन पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने दानघाटी स्थित गिरिराज महाराज के दर्शन किए.
फिल्म के एक क्रू मेंबर ने बताया कि अक्षय कुमार अगले 20 दिनों तक नंदगांव में ही शूटिंग करेंगे. उनकी यह फिल्म एक ओर तो प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छ भारत’ अभियान को समर्थन करती है तो दूसरी ओर सफाई का ध्यान नहीं रखने वालों के लिए चुभते व्यंग्य के बीच दर्शकों को हास्य परोसती दिखेगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गोवर्धन के पुलिस इंस्पेक्टर डीएन मिश्रा ने बताया कि अक्षय कुमार शाम को सड़क मार्ग से गोवर्धन पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने दानघाटी स्थित गिरिराज महाराज के दर्शन किए.
फिल्म के एक क्रू मेंबर ने बताया कि अक्षय कुमार अगले 20 दिनों तक नंदगांव में ही शूटिंग करेंगे. उनकी यह फिल्म एक ओर तो प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छ भारत’ अभियान को समर्थन करती है तो दूसरी ओर सफाई का ध्यान नहीं रखने वालों के लिए चुभते व्यंग्य के बीच दर्शकों को हास्य परोसती दिखेगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं