विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2015

'शमिताभ' देख बिग बी के गले लगीं ऐश्वर्या राय बच्चन

'शमिताभ' देख बिग बी के गले लगीं ऐश्वर्या राय बच्चन
मुंबई:

अभिनेता अमिताभ बच्चन की बहू अभिनेत्री ऐश्वर्या ने उनकी फिल्म 'शमिताभ' की विशेष स्क्रीनिंग के बाद उनके गले लगकर उन्हें बधाई दी।

फिल्मकार आर. बाल्की की फिल्म 'शमिताभ' की विशेष स्क्रीनिंग यहां गुरुवार को रखी गई थी, जिसमें बच्चन परिवार सहित अभिनेता धनुष और अभिनेत्री अक्षरा हासन भी शामिल हुए। धनुष और अक्षरा ने भी फिल्म में काम किया है।

फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद अमिताभ ने अपने ब्लॉग एसआरबच्चन डॉट टंबलर डॉट कॉम पर कार्यक्रम की तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें से एक में ऐश्वर्य उनके गले लगती नजर आ रही हैं।

अमिताभ ने तस्वीरों के साथ लिखा, फिल्म देखने के बाद बहू की तरफ से बधाई और सराहना। फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, शमिताभ, ऐश्वर्या राय बच्चन, Amitabh Bachchan, Shamitabh, Aishwarya Rai Actress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com