विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2016

'बैंजो' की कहानी सुनते ही उसके दीवाने हो गए थे रितेश देशमुख

'बैंजो' की कहानी सुनते ही उसके दीवाने हो गए थे रितेश देशमुख
रितेश देशमुख (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता-निर्माता रितेश देशमुख ने बताया कि आगामी फिल्म 'बैंजो' की कहानी सुनते ही, उन्हें इस कहानी और किरदार से प्यार हो गया. रितेश ने फिल्म के 'बप्पा' गीत के लांच पर बताया, "जब मैंने फिल्म की पटकथा सुनी तो मुझे कहानी और किरदार से प्यार हो गया. आप पहले कहानी सुनते हैं और अगर किरदार भी अच्छा हो, तो फिर इसमें दिलचस्पी पैदा होती है. मैं और रवि (जाधव) दोनों अच्छे दोस्त हैं. 'बालक-पालक' के बाद हम साथ काम करना चाहते थे और 'बैंजो' का हिस्सा बनने को लेकर हम उत्साहित हैं."

फिल्म में स्ट्रीट म्यूजिशियन का किरदार निभा रहे हैं रितेश
फिल्म में स्ट्रीट म्यूजिशियन का किरदार निभा रहे रितेश ने बताया कि संगीतकार विशाल शेखर का संगीत फिल्म का मुख्य किरदार है. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित, मराठी फिल्म निर्देशक रवि जाधव को 'नटरंग', 'बालक-पालक', 'टाइमपास' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

19 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 19 अगस्त को रिलीज होगी. रवि जाधव की यह पहली हिंदी फिल्म है. इसमें अभिनेत्री नरगिस फाखरी डीजे का किरदार निभा रही हैं. रितेश को इससे पहले 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में देखा गया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बैंजो, रितेश देशमुख, फिल्म, नरगिस फाखरी, Banjo, Riteish Deshmukh, Film, Nargis Fakhri
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com