विज्ञापन
This Article is From May 26, 2015

बहन अर्पिता की शादी के रिसेप्शन के लिए हिमाचल पहुंचे सलमान खान

बहन अर्पिता की शादी के रिसेप्शन के लिए हिमाचल पहुंचे सलमान खान
मंडी: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान सोमवार को अपनी बहन के रिसेप्शन समारोह में पहुंचे। यहां पर उन्होंने स्थानीय पकवानों का स्वाद लिया और हिमाचली संस्कृति का आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने हिमाचली गानों पर डांस किया और वहां पर मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

सलमान खान के साथ इस दौरान उनके भाई सोहेल खान भी मौजूद थे। वह अपनी छोटी बहन अर्पिता की शादी के रिसेप्शन समारोह में शामिल होने के लिए हिमाचल के मंडी शहर में पहुंचे थे।

रिसेप्शन समारोह स्थल पर मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए सलमान खान ने कहा, 'मैं यहां पर अपनी बहन आपको सौंपने आया हूं, जो कि मेरा दिल है।'

उन्होंने कहा, 'मैंने सुना है कि हिमाचल के लोग बहुत अच्छे हैं और मंडी के स्थानीय लोग भी। अच्छे लोगों को अपने पास देखकर मुझे बहुत खुशी होती है। अब हिमाचल प्रदेश और मंडी के लोगों से मेरा रिश्ता बन गया है। मैं जो कुछ भी आप सभी के लिए कर सकूंगा वह जरूर करूंगा।'

गौरतलब है कि अर्पिता की शादी आयुष शर्मा से हुई है। आयुष राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री अनिल शर्मा के बेटे हैं। अर्पिता और आयुष 18 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे थे।

अनिल शर्मा ने कहा, 'सलमान खान के आने से हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं और बहू के पहली बार घर आने पर बहुत उत्साहित हूं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, अर्पिता, हिमाचल प्रदेश, हिमाचल में सलमान खान, हिमाचल में रिसेप्शन, Salman Khan, Arpita, Himachal Pradesh, Salman Khan In Himachal, Reception Party In Himachal