विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2016

आखिर कैसी फिल्मों में काम करना चाहते हैं अभिषेक बच्चन

आखिर कैसी फिल्मों में काम करना चाहते हैं अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन की फाइल फोटो.
नई दिल्ली: अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा है वह उसी फिल्म में काम करेंगे, जो उन्हें प्रेरित करेगी, चाहे वह किसी भी भाषा की हो. यह पूछे जाने पर कि पिता अमिताभ बच्चन की तरह क्या वह हॉलीवुड में हाथ आजमाना चाहेंगे? अभिषेक ने कहा, "मुझे लगता है कि दुनिया बहुत छोटी है और सीमाएं खत्म हो रही हैं. दोनों तरफ प्रतिभाओं की अदला-बदली है और भाषा पर ध्यान दिए बिना इसका हिस्सा होने जैसा महसूस होता है."

अभिषेक ने कहा कि हमारे पास कई विदेशी प्रतिभाएं हैं, जो यहां आती हैं और काम करती हैं. उन्होंने कहा, "अंतत: हम सभी कलाकार हैं और कलाकारों के एक बड़े समूह का हिस्सा हैं. यह सिर्फ भाषा पर निर्भर करता है कि किस भाषा में आप काम करना चाहते हैं."

अभिषेक 'गुरु', 'युवा', 'दोस्ताना' और 'पा' जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वह अंतर्महल (2005) जैसी बंगाली फिल्म में भी काम कर चुके हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अभिषेक बच्चन, अभिषेक बच्चन फिल्म, Abhishek Bachchan, Abhishek Bachchan Films
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com