विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2015

'बजरंगी भाईजान' देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता : आमिर खान

'बजरंगी भाईजान' देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता : आमिर खान
आमिर खान (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपने दोस्त सलमान खान की आगामी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

वर्ष 1994 में शानदार कामेडी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में सलमान कान के साथ काम कर चुके 50-वर्षीय आमिर खान ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने उत्साह को साझा किया। 'पीके' स्टार ने कहा, 'बजरंगी भाईजान' को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता...''

आमतौर पर ट्विटर पर कम नज़र आने वाले आमिर खान ने इससे पहले मई में इस माइक्रो-ब्लागिंग साइट पर 'बजरंगी भाईजान' की पहली झलक साझा की थी। दोनों सितारों के बीच 'अंदाज अपना अपना' में एक साथ काम करने के बाद से अच्छी दोस्ती है।

'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान के अलावा करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा अहम भूमिकाओं में हैं। कबीर खान निर्देशित यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज़ होने जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, सलमान खान, बजरंगी भाईजान, Aamir Khan, Bajrangi Bhaijaan, Salman Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com