'पीके' को पछाड़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी आमिर खान की 'दंगल'

'पीके' को पछाड़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी आमिर खान की 'दंगल'

'दंगल' बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म.

खास बातें

  • पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई है आमिर खान की फिल्म 'दंगल'.
  • अब तक फिल्म 345.3 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
  • दिसंबर 2014 में रिलीज हुई 'पीके' में भी आमिर ही मुख्य भूमिका में थे.
मुंबई:

आमिर की फिल्म 'दंगल' ने 345.3 करोड़ रुपये कमाई करके हिंदी फिल्मों में कमाई का एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस तरह 'दंगल' ने आमिर की पिछली फिल्म 'पीके' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे फिल्म निर्माता बेहद खुश हैं. नितेश तिवारी निर्देशित खेल कथानक पर आधारित यह फिल्म पहलवान महावीर फोगाट के जीवन पर है.

निर्माताओं द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि बीते साल 23 दिसंबर को रिलीज हुई 'दंगल' की 8 जनवरी तक कुल कमाई 345.3 करोड़ रुपये (भारत में बॉक्स ऑफिस पर कुल) रही.

डिज्नी इंडिया, स्टूडियो के उपाध्यक्ष अमृता पांडेय ने कहा, "दंगल डिज्नी पर हमारे लिए एक बहुत ही विशेष फिल्म है, आमिर खान और पूरी कॉस्ट और क्रू सभी खास हैं. यह हमारी आमिर के साथ नौंवी फिल्म है और दंगल के साथ हमने अपना 'पीके' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आमिर ने अपनी हर फिल्म के साथ एक नया मानक स्थापित किया है."

'दंगल' को दर्शकों की भरपूर सराहना मिली है. इस फिल्म में महावीर फोगाट ने अपनी पत्नी और पूरे गांव की अस्वीकृति के बाद भी अपनी बेटियों गीता और बबिता को कुश्ती का प्रशिक्षण दिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com