आमिर खान (फाइल फोटो)
मुंबई:
सुपरस्टार आमिर खान को अपनी आगामी फिल्म 'दंगल' के सेट पर पीठ में चोट लग गई, जिसकी वजह से वह एक हफ्ते तक शूटिंग नहीं कर पाएंगे। 50 वर्षीय आमिर खान असल जीवन से प्रेरित इस फिल्म में पहलवान की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे फिलहाल पंजाब के लुधियाना में फिल्माया जा रहा है।
हालांकि, आमिर ने अपने प्रशंसकों को भरोसा दिलाया कि वह स्वस्थ हो रहे हैं और जल्द ही फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर देंगे।
आमिर ने ट्वीट किया, 'यह कोई बड़ी चोटी नहीं है। मेरी पीठ की मांसपेशी में खिंचाव आ गया है। एक हफ्ते का आराम और फिर में शूट पर वापस आउंगा।'
इससे पहले अभिनेता के प्रवक्ता ने बताया, 'आमिर लुधियाना में कुश्ती के एक दृश्य की शूटिंग कर रहे थे, जिससे उनके कंधे में चोट आ गई। उन्हें वहां अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें सफर नहीं करने की सलाह दी।'
प्रवक्ता ने बताया, 'वह सोमवार को मुंबई लौट रहे हैं और कम से कम एक हफ्ता पूरी तरह आराम करेंगे। इसके बाद फैसला किया जाएगा कि शूटिंग कब से शुरू करनी है।' फिल्म का निर्देशन नीतेश तिवारी कर रहे हैं। यह फिल्म पहलवान महावीर सिंह और उनकी बेटियों गीता तथा बबीता फोगट पर आधारित है।
हालांकि, आमिर ने अपने प्रशंसकों को भरोसा दिलाया कि वह स्वस्थ हो रहे हैं और जल्द ही फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर देंगे।
आमिर ने ट्वीट किया, 'यह कोई बड़ी चोटी नहीं है। मेरी पीठ की मांसपेशी में खिंचाव आ गया है। एक हफ्ते का आराम और फिर में शूट पर वापस आउंगा।'
Hey guys its not such a major injury. My back muscle has gone into a spasm. A week of rest and I will be back on shoot.
— Aamir Khan (@aamir_khan) November 16, 2015
इससे पहले अभिनेता के प्रवक्ता ने बताया, 'आमिर लुधियाना में कुश्ती के एक दृश्य की शूटिंग कर रहे थे, जिससे उनके कंधे में चोट आ गई। उन्हें वहां अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें सफर नहीं करने की सलाह दी।'
प्रवक्ता ने बताया, 'वह सोमवार को मुंबई लौट रहे हैं और कम से कम एक हफ्ता पूरी तरह आराम करेंगे। इसके बाद फैसला किया जाएगा कि शूटिंग कब से शुरू करनी है।' फिल्म का निर्देशन नीतेश तिवारी कर रहे हैं। यह फिल्म पहलवान महावीर सिंह और उनकी बेटियों गीता तथा बबीता फोगट पर आधारित है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं