हिंदी फिल्म 'मैरिड टू अमेरिका' रिलीज़ हो गई। एनआरआई रवि मल्होत्रा भारत के ऐसे डैम यानी बांध का आर्किटेक्ट है जिसके टूटने से सैकड़ों लोग मर गए हैं। रवि डैम की जांच करने भारत आता है लेकिन मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपते ही वह गायब हो जाता है। अब शुरू होती है पति को ढूंढने की पत्नी की कहानी जिसे पति हमेशा नज़रअंदाज़ करता आया है।
अर्चना जोगलेकर और चेतन पंडित की अच्छी एक्टिंग के साथ फिल्म इंटरवल तक ठीकठाक है। होटल, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस और डैम साईट तक एनआरआई के गायब होने का सस्पेंस लगातार जारी रहता है लेकिन सेकंड हाफ में फिल्म डूब जाती है। मुख्यमंत्री से लेकर एसपी डाकू कई किरदार अचानक गाली बकना शुरू कर देते हैं।
आप कहानी पर कई सवाल उठा सकते हैं... जैसे क्यों नेता अंजली को मारना चाहते हैं जबकि उसके पास पति के किडनैप होने का कोई पुख्ता सबूत नहीं। क्यों डाकू एनआरआई को किडनैप करके अपने घर में रखता है लेकिन मुख्यमंत्री उसके घर पुलिस भेजने की हिम्मत नहीं कर पाता... क्यों एनआरआई कपल देहाती इंस्पेक्टर और अनपढ़ डाकू से अंग्रेज़ी में बात करते हैं क्या डैम के सॉफ्टवेयर का पासवर्ड सिर्फ रवि के पास है उसकी अमेरिकन कंपनी के पास नहीं...। बाढ़ के कुछ सीन्स एकदम नकली लगते हैं।
'मैरिड टू अमेरिका' से जुडी उम्मीदें ऐसे ही टूटी जैसे इसमें दिखाया गया डैम। फिल्म के लिए मेरी रेटिंग है 1.5 स्टार।
कलाकार : अर्चना जोगलेकर, चेतन पंडित
अर्चना जोगलेकर और चेतन पंडित की अच्छी एक्टिंग के साथ फिल्म इंटरवल तक ठीकठाक है। होटल, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस और डैम साईट तक एनआरआई के गायब होने का सस्पेंस लगातार जारी रहता है लेकिन सेकंड हाफ में फिल्म डूब जाती है। मुख्यमंत्री से लेकर एसपी डाकू कई किरदार अचानक गाली बकना शुरू कर देते हैं।
आप कहानी पर कई सवाल उठा सकते हैं... जैसे क्यों नेता अंजली को मारना चाहते हैं जबकि उसके पास पति के किडनैप होने का कोई पुख्ता सबूत नहीं। क्यों डाकू एनआरआई को किडनैप करके अपने घर में रखता है लेकिन मुख्यमंत्री उसके घर पुलिस भेजने की हिम्मत नहीं कर पाता... क्यों एनआरआई कपल देहाती इंस्पेक्टर और अनपढ़ डाकू से अंग्रेज़ी में बात करते हैं क्या डैम के सॉफ्टवेयर का पासवर्ड सिर्फ रवि के पास है उसकी अमेरिकन कंपनी के पास नहीं...। बाढ़ के कुछ सीन्स एकदम नकली लगते हैं।
'मैरिड टू अमेरिका' से जुडी उम्मीदें ऐसे ही टूटी जैसे इसमें दिखाया गया डैम। फिल्म के लिए मेरी रेटिंग है 1.5 स्टार।
कलाकार : अर्चना जोगलेकर, चेतन पंडित
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Married To America, मैरिड टू अमेरिका