UP Budget 2022-23: यूपी के वित्तमंत्री ने पेश किया बजट, जानें किसको क्या मिला

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में बजट पेश किया. यह योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट है.

UP Budget 2022-23:  यूपी के वित्तमंत्री ने पेश किया बजट, जानें किसको क्या मिला

यूपी में योगी सरकार 2.0 का बजट पेश, जानें किसको क्या मिला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में बजट पेश किया. यह योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट है.

जानें बजट से जुड़ी 10 बड़ी बातें

  1. खन्ना ने बजट पेश करते हुए कहा, "राज्य की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है. हमें विश्वास है कि हम राज्य की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक ले जाने में सफल होंगे."

  2. मुख्यमंत्री के बगल में बैठे खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश के स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के लिए 276.66 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है, जिसे अयोध्या, काशी और मथुरा सहित अदालतों और ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा का काम सौंपा गया है.

  3. उन्होंने कहा कि पुलिस आपात प्रबंधन प्रणाली के तहत 112 योजना का दूसरा चरण इसी वित्तीय वर्ष में शुरू होगा और इसके सुदृढ़ीकरण के लिए 730.88 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है.आदित्यनाथ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 5,50,270.78 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. 

  4. वित्तमंत्री ने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के लिए 1000 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. इसके अलावा 15,000 सोलर पम्पों की स्थापना और 60.20 लाख क्विन्टल बीजों का वितरण किया जाना प्रस्तावित है. 

  5. PWD की सड़कों के लिए 18500 करोड़ का बजट. काशी विश्वनाथ राजघाट पुल के लिए 500 करोड़. बाढ़ नियंत्रण के लिए 2700 करोड़ का बजट.नमामि गंगे में जल जीवन मिशन को 19500 करोड़.वृद्धावस्था पेंशन 500 से बढ़ाकर 1000 की गई. बिजली में रीवैम्प के लिए 31 हजार करोड़ का बजट.

  6. बुंदेलखंड में ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर बनाया जाएगा. कल्याण सिंह के नाम पर ग्राम उन्नति योजना लाई गई .योजना में गांव में सोलर लाइट लगाएगी सरकार. अयोध्या में सूर्यकुंड विकास को 140 करोड़. कानपुर मेट्रो रेल को 747 करोड़ का बजट. आगरा मेट्रो रेल को 597 करोड़ का बजट. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को 1306 करोड़. बनारस और गोरखपुर में भी मेट्रो रेल शुरू होगी. बनारस और गोरखपुर मेट्रो के लिए 100 करोड़.

  7. स्वच्छ भारत मिशन शहरी के लिए 1353 करोड़. कुंभ मेला प्रयागराज के लिए 100 करोड़. बुंदेलखंड की विशेष योजना के लिए 500 करोड़. गन्ना भुगतान के लिए 1 हजार करोड़ का बजट. कान्हा गौशाला और बेसहारा पशु के लिए 100 करोड़. बनारस में पर्यटन सुविधा के लिए 100 करोड़. अयोध्या में पर्यटन सुविधा के लिए 100 करोड़. इस साल वृक्षारोपण अभियान में 35 करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे. गोरखपुर चिड़ियाघर के लिए 50 करोड़ का बजट. अरबी-फारसी मदरसों को 479 करोड़ का बजट.

  8. महिला उत्थान के लिये सूक्ष्म एवं लघु उद्योग क्षेत्र में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तीकरण तथा कौशल विकास के लिये 20 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है.

  9. स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के तहत 2022-2023 के लिए 1500 करोड़ रुपये की बजटीय व्यवस्था प्रस्तावित है. प्रतियोगी छात्रों को उनके घर के पास ही कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा सभी मण्डल मुख्यालयों में चलाई जा रही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का विस्तार प्रदेश के सभी जिलों में करने के लिये 30 करोड़ रुपए के प्रावधान का प्रस्ताव है.

  10. बजट में वाराणसी में अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना के लिये जमीन खरीदने के वास्ते 95 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है. खेल के विकास एवं उत्कृष्ट कोटि के खिलाड़ी तैयार करने के लिए मेरठ में मेजर ध्यानचन्द खेल विश्वविद्यालय के निर्माण पर 700 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की जाएगी. वहीं, विश्वविद्यालयों के लिये 50 करोड़ रुपए की व्यवस्था का प्रावधान प्रस्तावित है. (इनपुट्स एजेंसी से भी)