विज्ञापन

इजरायल को सीरिया-लेबनान समेत कई मोर्चों से युद्ध का खतरा, पढ़ें 10 बड़ी बातें

इज़रायल ने कहा कि उसने गाजा के सीमावर्ती क्षेत्रों को हमास समूह से वापस ले लिया है. हमास के साथ इज़रायल की भीषण लड़ाई पांचवें दिन में प्रवेश कर गई है, जिसमें दोनों पक्षों के हजारों लोग मारे गए हैं. कल शाम इज़रायल और सीरिया की सेनाओं के बीच भी गोलीबारी हुई. वहीं सीमा पार तनाव के लगातार तीसरे दिन, मंगलवार को दक्षिण लेबनान से इज़रायल की ओर रॉकेट दागे गए.

?????? ?? ??????-?????? ???? ?? ??????? ?? ????? ?? ????, ????? 10 ???? ?????
प्रतीकात्मक तस्वीर

इज़रायल ने कहा कि उसने गाजा के सीमावर्ती क्षेत्रों को हमास समूह से वापस ले लिया है. हमास के साथ इज़रायल की भीषण लड़ाई पांचवें दिन में प्रवेश कर गई है, जिसमें दोनों पक्षों के हजारों लोग मारे गए हैं. कल शाम इज़रायल और सीरिया की सेनाओं के बीच भी गोलीबारी हुई. वहीं सीमा पार तनाव के लगातार तीसरे दिन, मंगलवार को दक्षिण लेबनान से इज़रायल की ओर रॉकेट दागे गए.

इज़रायल-हमास युद्ध से जुड़े अपडेट्स

  1. देश के इतिहास के सबसे भीषण हमले में इज़रायल में मरने वालों की संख्या 1,000 से ऊपर हो गई है, जबकि गाजा अधिकारियों ने अब तक 765 लोगों के मारे जाने की सूचना दी है. इज़रायली सेना ने यह भी कहा कि उसने इज़रायल के अंदर लगभग 1,500 हमास आतंकवादियों के शव बरामद किए हैं.

  2. हमास ने धमकी दी है कि जब भी इजरायल बिना किसी चेतावनी के बम गिराएगा तो वह एक बंधक को मार डालेगा. हमास ने इज़रायल को चेतावनी देते हुए कहा, "बिना किसी चेतावनी के हमारे लोगों को निशाना बनाने पर किसी एक नागरिक बंधक को फांसी दी जाएगी." 

  3. यह धमकी तब आई जब इजराइल ने गाजा पट्टी पर पूरी तरह से घेराबंदी कर दी और पानी की आपूर्ति बंद कर दी. इस कदम से यह आशंका पैदा हो गई है कि पहले से ही गंभीर मानवीय स्थिति और खराब हो जाएगी.

  4. प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फिलिस्तीनी समूह द्वारा शनिवार के बड़े उल्लंघन के बाद चेतावनी देते हुए कहा कि यह हमास को नष्ट करने और "मध्य पूर्व को बदलने" के लिए एक निरंतर युद्ध की शुरुआत है.

  5. उन्होंने बड़े पैमाने पर इजरायली नागरिकों के कत्लेआम की तुलना आईएसआईएस द्वारा किए गए अत्याचारों से की. नेतन्याहू ने साथ ही कहा, "हमास के आतंकवादियों ने बच्चों को बांधा, जलाया और मार डाला, वे बर्बर हैं हमास आईएसआईएस है."

  6. प्रमुख सहयोगी अमेरिका ने ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली की तरह इजरायल के लिए अपने पूर्ण समर्थन पर जोर दिया. उनके नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा, "हम "फिलिस्तीनी लोगों की वैध आकांक्षाओं को पहचानते हैं" लेकिन कहा कि हमास "फिलिस्तीनी लोगों को अधिक आतंक और रक्तपात के अलावा कुछ भी नहीं देता है."

  7. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को एक भावनात्मक भाषण में अमेरिकी सहयोगी इज़रायल पर हमास के हमलों की निंदा की और कहा कि वाशिंगटन क्षेत्र में और अधिक सैन्य संपत्ति तैनात करने के लिए तैयार है.

  8. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन वरिष्ठ इज़रायली नेताओं से मिलने के लिए आज इज़रायल की यात्रा करेंगे. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, "यह एकजुटता और समर्थन का संदेश होगा."

  9. अमेरिका के अलावा, ब्राजील, कंबोडिया, कनाडा, आयरलैंड, मैक्सिको, नेपाल, पनामा, पैराग्वे, रूस, श्रीलंका, थाईलैंड और यूक्रेन सहित कई देशों ने अपने नागरिकों के मारे जाने, अपहरण होने या लापता होने की सूचना दी है. जब हमास ने हमला किया तो लापता विदेशियों में से कई दक्षिणी इज़रायली रेगिस्तान में एक संगीत समारोह में थे.

  10. इज़रायली सेना ने कल कहा कि "सीरिया से इज़रायली क्षेत्र में कई लॉन्च किए गए हैं. इजरायली सेना के एक बयान में कहा गया है, "सैनिक सीरिया में लॉन्चिंग की ओर तोपखाने और मोर्टार के गोले से जवाब दे रहे हैं." हमास ने मंगलवार को भी लेबनान से इजराइल की ओर रॉकेट दागे, जिससे इजराइल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर दिया.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com