विज्ञापन

जीएसटी कलेक्शन में लगातार दूसरे महीने दर्ज की गई गिरावट- 5 खास बातें

उपलब्ध आंकड़े के अनुसार जुलाई में जीएसटी संग्रह 95,000 करोड़ रुपये रहा जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 91,000 करोड़ रुपये था.

?????? ??????? ??? ?????? ????? ????? ???? ?? ?? ??????- 5 ??? ?????
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:

जीएसटी कलेक्शन में लगातार दूसरे महीने गिरावट आई और नवंबर में यह 80,808 करोड़ रुपये रहा. इससे पूर्व महीने में यह 83,000 करोड़ रुपये था. वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार कुल जीएसटी संग्रह 25 दिसंबर तक 80,808 करोड़ रुपये रहा. आलोच्य महीने में कुल 53.06 लाख रिटर्न भरे गए. जीएसटी लागू होने के बाद पांचवें महीने में कुल 80,808 करोड़ रुपये में से 7,798 करोड़ रुपये मुआवजा उपकर के रूप में आया.

नवंबर में 80,808 करोड़ रुपये रहा जीएसटी कलेक्शन

  1. महीने के दौरान 13,089 करोड़ रुपये केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी), 18,650 करोड़ रुपये राज्य जीएसटी तथा 41,270 करोड़ रुपये एकीकृत माल एवं सेवा कर (आईजीएसटी) के रूप में आया.

  2. बयान के अनुसार माह के दौरान आईजीएसटी क्रेडिट से केंद्रीय और राज्य-स्तरीय जीएसटी के भुगतान के परस्पर समायोजन के तहत 10,348 करोड़ रुपये आईजीएसटी से सीजीएसटी खाते तथा 14,488 करोड़ रुपये आईजीएसटी से एसजीएसटी खाते में भेजे हस्तांतरित किए जा रहे हैं.

  3. बयान के अनुसार इस प्रकार, निपटान के तहत कुल 24,836 करोड़ रुपये आईजीएसटी से सीजीएसटी : एसजीएसटी खाते में स्थानांतरित किए गए. इस प्रकार, 25 दिसंबर तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नवंबर में सीजीएसटी और एसजीएसटी का कुल संग्रह क्रमश: 23,437 करोड़ रुपये तथा 33,138 करोड़ रुपये रहा.

  4. उपलब्ध आंकड़े के अनुसार जुलाई में जीएसटी संग्रह 95,000 करोड़ रुपये रहा जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 91,000 करोड़ रुपये था.

  5. सितंबर में यह 92,150 करोड़ रुपये तथा अक्टूबर में यह 83,000 करोड़ रुपये था. (इनपुट भाषा से)


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com