तिरुपति:
आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर मंदिर को साल 2016 में 1,018 करोड़ रुपए कैश चढ़ावा आया. मंदिर में स्पेशल दर्शन के लिए होने वाली टिकटों की ऑनलाइन बिक्री से भी 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की इनकम हुई है.
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर डी.संबाशिवा राव केअनुसार तिरुमाला बालाजी मंदिर में 2016 में 2.6 करोड़ भक्त पहुंचे. उन्होंने बताया कि हुंडी में कैश के अलावा सोना, चांदी और दूसरी कीमती धातुओं और रत्नों के सामान भी मिले हैं.
बीते साल में बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए 67 लाख 12 हजार भक्तों ने ऑनलाइन टिकट लिए. सालभर में मंदिर में 10 करोड़ लड्डू बांटे गए, जिन्हें मंदिर में ही बनाया गया.
गौरतलब है कि तिरुपति बालाजी को देश का सबसे धनी मंदिर माना जाता है. इसकी आय का सबसे बड़ा स्रोत इसकी हुंडी और नकद चढ़ाव है, लेकिन इसमें बड़ी मात्रा में गुप्त दान भी शामिल है. इसके अलगा मंदिर को टिकट, प्रसाद, ब्याज और जमीन की रजिस्ट्रियां भी मिलती हैं.
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर डी.संबाशिवा राव केअनुसार तिरुमाला बालाजी मंदिर में 2016 में 2.6 करोड़ भक्त पहुंचे. उन्होंने बताया कि हुंडी में कैश के अलावा सोना, चांदी और दूसरी कीमती धातुओं और रत्नों के सामान भी मिले हैं.
बीते साल में बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए 67 लाख 12 हजार भक्तों ने ऑनलाइन टिकट लिए. सालभर में मंदिर में 10 करोड़ लड्डू बांटे गए, जिन्हें मंदिर में ही बनाया गया.
गौरतलब है कि तिरुपति बालाजी को देश का सबसे धनी मंदिर माना जाता है. इसकी आय का सबसे बड़ा स्रोत इसकी हुंडी और नकद चढ़ाव है, लेकिन इसमें बड़ी मात्रा में गुप्त दान भी शामिल है. इसके अलगा मंदिर को टिकट, प्रसाद, ब्याज और जमीन की रजिस्ट्रियां भी मिलती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर, तिरुपति बालाजी मंदिर, तिरुपति मंदिर को चढ़ावा, Venkateshwar Balaji Temple, Tirupati Balaji Temple