विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2018

Surya Grahan 2018: सूर्यग्रहण के वक्त भूलकर भी ना करें ये काम, ऐसे करें दीदार

Surya Grahan 2018: 13 जुलाई के बाद फिर 11 अगस्त को तीसरा सूर्यग्रहण पड़ेगा.

Surya Grahan 2018: सूर्यग्रहण के वक्त भूलकर भी ना करें ये काम, ऐसे करें दीदार
सूर्यग्रहण के समय बरतें ये 8 सावधानियां
नई दिल्ली: Surya Grahan 2018: शुक्रवार 13 जुलाई को साल 2018 का दूसरा सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) होने वाला है. यह ग्रहण 2 घंटे 25 मिनट तक रहेगा. 13 जुलाई के बाद फिर 11 अगस्त को तीसरा सूर्यग्रहण पड़ेगा. 13 जुलाई को पड़ने वाले इस ग्रहण का समय सुबह 7 बजे से शुरू होकर 9 बजकर 44 मिनट में खत्‍म होगा. वहीं, ग्रहणकाल का सूतक लगभग 12 घंटे पहले लगेगा. हर बार इस ग्रहण के दौरान भी कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं, ताकि किसी भी नुकसान से बचा जा सके.लेकिन इससे पहले जानें कि आखिर सूर्य ग्रहण है क्या. 

Solar Eclipse 2018: 13 जुलाई को लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानिए क्‍या करें और क्‍या नहीं?​

क्या होता है सूर्य ग्रहण?
पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमने के साथ-साथ अपने सौरमंडल के सूर्य के चारों ओर भी चक्कर लगाती है. दूसरी ओर, चंद्रमा दरअसल पृथ्वी का उपग्रह है और उसके चक्कर लगता है, इसलिए, जब भी चंद्रमा चक्कर काटते-काटते सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है, तब पृथ्वी पर सूर्य आंशिक या पूर्ण रूप से दिखना बंद हो जाता है. इसी घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है. 

भारत में 27 जुलाई को दिखेगा सदी का सबसे लंबा चन्द्र ग्रहण​

सूर्यग्रहण (Surya Grahan) के वक्त ना करें ये 8 काम

1. सूर्यग्रहण कभी भी नंगी आंखों से डायरेक्ट ना देखें. इससे आपकी आंखें डैमेज हो सकती है. 

2. सूर्यग्रहण का नजारा देखने के लिए एक जगह पर सीधे खड़े हो जाएं और आंखों को ग्लास या सोलर व्यूवर से जरूर ढक लें. सूर्य से नजर हटाने के बाद सोलर फिल्टर /व्यूवर को जरूर हटाएं. सोलर फिल्टर वाले चश्मों को सोलर-व्युइंग ग्लासेस, पर्सनल सोलर फिल्टर्स या आइक्लिप्स ग्लासेस भी कहा जाता है.

3. आपके नॉर्मल चश्मे या गॉगल्स आंखों को यूवी रेज़ से सुरक्षित नहीं रख सकते. इसीलिए अपने ग्लासेस से सूर्यग्रहण देखने की कोशिश ना करें.  

4. अगर आपके पास आंखों को बचाने के लिए कुछ भी ना हो तो सूर्यग्रहण के दौरान पीठ करके चलें. 

5. सूर्यग्रहण के दौरान सूरज को पिनहोल, टेलेस्कोप या फिर दूरबीन से भी ना देखें.  

6. अनफिल्टर्ड कैमरे से कभी भी सूर्यग्रहण की तस्वीरें न उतारें और न ही ऐसी कोई दूसरे डिवाइस का इस्तेमाल करें.

7. बहुत लोग सोलर फिल्टर लगाकर कैमरे से तस्वीर उतारते हैं, इसका असर भी आंखों के लिए खतरनाक हो जाता है. दरअसल कैमरे के लेंस और सोलर फिल्टर मिलकर किरणों को और तीव्र बना देती हैं जो हमारी आंखों को नुकसान पहुंचा देती हैं.

8. अगर आप नजर के चश्मे का इस्तेमाल करते हैं तो भी उसको ऊपर सोलर फिल्टर या इकलिप्स ग्लास जरूर पहनें. 

Longest Lunar Eclipse: 27 जुलाई को लगेगा 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com