
- पीएम नरेंद्र मोदी ने सदन में ऑपरेशन सिंदूर की विस्तार से जानकारी देते हुए विपक्ष के सवालों का जवाब दिया.
- पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को भारत को हिंसा में झोंकने और दंगे फैलाने की साजिश बताया गया.
- पीएम मोदी ने हमले के समय विदेश में होने के बावजूद तुरंत भारत लौटकर कार्रवाई के निर्देश दिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सदन को ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने इसके साथ ही विपक्ष के हर सवाल का जवाब भी दिया. पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के साथ ही भारत ने साबित कि परमाणु धमकी अब भारत पर नहीं चलेगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जिस समय पहलगाम आतंकी हमला हुआ उस समय वह कहां थे और कैसे इसके बाद उन्होंने बदले की रणनीति तैयार की. पीएम ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने पहली बार अंग्रेजी में दुनिया को एक संदेश दिया था.
'दंगे की आग में झोंकने की कोशिश'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '22 अप्रैल को पहलगाम में जो क्रूर घटना घटी, जिस तरह आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोलियां मारी, यह क्रूरता की पराकाष्ठा थी. ये भारत को हिंसा की आग में झोंकने का एक सोचा-समझा प्रयास था. ये भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी. आज मैं देशवासियों का धन्यवाद करता हूं कि देश ने एकजुटता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया.'
पीएम मोदी ने कहा, 'जब पहलगाम हमला हुआ तो मैं विदेश में था. मैं तुरंत लौट आया. वापस आते ही मैंने एक बैठक बुलाई और हमने स्पष्ट निर्देश दिए कि आतंकवाद को करारा जवाब देना है और यह हमारा राष्ट्रीय संकल्प है. सेना को कार्रवाई करने की पूरी छूट दी गई. साथ ही यह भी कहा गया कि सेना को यह तय करना होगा कि कब, कहां, कैसे और किस तरह से कार्रवाई करनी है. उस बैठक में ये सारी बातें स्पष्ट रूप से कही गईं.'
अंग्रेजी भाषा में दिया संदेश
उन्होंने आगे कहा, '22 अप्रैल के बाद, मैंने सार्वजनिक रूप से कुछ अंग्रेजी भाषा का भी इस्तेमाल किया ताकि दुनिया समझ सके. मैंने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम आतंकवादियों का नाश करेंगे, 'हम आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे'.'
"न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग के सामने भारत नहीं झुकेगा" ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान बोले पीएम मोदी#OperationSindoor | #PMModi | #LokSabha pic.twitter.com/AAprt1ReGV
— NDTV India (@ndtvindia) July 29, 2025
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'पहलगाम आतंकवादी हमले के तुरंत बाद, पाकिस्तानी सेना को यह अंदाजा हो गया था कि भारत वाकई कोई बड़ी कार्रवाई करेगा. उन्होंने परमाणु हमले की धमकियां देनी शुरू कर दीं. 6-7 मई की रात को, भारत ने ठीक वैसा ही कदम उठाया जैसा तय किया गया था. पाकिस्तान कुछ नहीं कर सका. हमारे सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल की घटना का बदला 22 मिनट के भीतर सटीक हमलों से ले लिया.'
'आतंकी सरगनाओं की नींद उड़ी है'
पीएम मोदी ने सदन को बताया, 'सशस्त्र बलों को पूरी छूट दी गई थी. उन्हें यह तय करने को कहा गया था कि कब, कहां और कैसे... हमें गर्व है कि आतंकवादियों को सजा मिली और यह ऐसी सज़ा थी कि आज भी आतंकवादी सरगनाओं की रातों की नींद उड़ी हुई है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं