विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2016

चार धाम को रेल से जोड़ने के लिए दिसंबर में शुरू होगा सर्वे

चार धाम को रेल से जोड़ने के लिए दिसंबर में शुरू होगा सर्वे
देहरादून: उत्तराखंड की पहाड़ियों में स्थित चार धाम को रेलमार्ग से जोड़ने के लिए रेल लाइन बिछाने पर जल्द सर्वे शुरू होगा. ये चार धाम - बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हैं. ग्रीष्मकाल में चारधाम की यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन करने पहुंचते हैं. इसकी घोषणा रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को गैरसेन में की.

एक अधिकारी ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि ऋषिकेश और कर्णप्रयाग रेल लाइन पर इस साल के अंत में काम शुरू होगा, जबकि कुमाऊं में टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन का सर्वे बहुत जल्द शुरू होगा. बहुप्रतीक्षित 126 किलोमीटर लंबी ऋषिकेश-बागेश्वर रेलवे लाइन पर 15 सुरंगें, 15 पुल और 10 स्टेशन होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Char Dham, Rail Line, Suresh Prabhu, उत्तराखंड, सुरेश प्रभु, चार धाम, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com