विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2022

Somvar Vrat: ऐसे करें सोमवार व्रत का उद्यापन, ये है आसान विधि व सामग्री

सोमवार व्रत रखने से पहले आप जितने व्रत करने का संकल्प लेते हैं. उतने ही सोमवार को व्रत करें और जब आपकी मनोकामनाएं पूरी हो जाए तब सोमवार के व्रत का उद्यापन कर दें. उद्यापन पूरे विधि विधान से किया जाना जरूरी है, तो चलिए बताते हैं उद्यापन की विधि और सामग्री.

Somvar Vrat: ऐसे करें सोमवार व्रत का उद्यापन, ये है आसान विधि व सामग्री
Somvar Vrat: सोमवार व्रत उद्यापन विधि एवं सामग्री
नई दिल्ली:

Somvar Vrat Udyapan: सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित है. इस दिन देवों के देव महादेव की विशेष पूजा करने और व्रत रखने का विधान है. आप अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए 16 सोमवार या मनोकामना पूरी होने तक का सोमवार व्रत रख सकते हैं. सोमवार व्रत रखने से पहले आप जितने व्रत करने का संकल्प लेते हैं. उतने ही सोमवार को व्रत करें और जब आपकी मनोकामनाएं पूरी हो जाए तब सोमवार के व्रत का उद्यापन कर दें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी व्रत का समय पूरा होने के बाद भगवान की जो अंतिम पूजा या व्रत होता है, उस व्रत को ही उद्यापन कहा जाता है. वैसे तो सोमवार का व्रत आप कभी भी उठा सकती हैं, लेकिन सोमवार के उद्यापन के लिए सावन, कार्तिक, वैशाख, ज्येष्ठ या मार्गशीर्ष मास के सभी सोमवार श्रेष्ठ माने जाते हैं. व्रत उद्यापन में शिव-पार्वती जी की पूजा के साथ चंद्रमा की भी पूजा करने का विधान है. उद्यापन पूरे विधि विधान से किया जाना जरूरी है. तो चलिए बताते हैं उद्यापन की विधि और सामग्री.

सोमवार व्रत उद्यापन विधि (Somvar Vrat Udyapan Vidhi)

  • सुबह उठकर नित्य कर्म से निवृत हो स्नान करें.
  • स्नान के बाद हो सके तो सफेद वस्त्र धारण करें.
  • पूजा स्थल को गंगा जल से जरूर शुद्ध करें.
  • पूजा स्थल पर केले के चार खम्बे के द्वारा चौकोर मण्डप बना लें.
  • चारों ओर से फूल और बंदनवार (आम के पत्तों का) से सजायें.
  • पूर्व की ओर मुख करके आसन पर बैठ जायें और साथ में पूजा सामग्री भी रख लें.
  • आटे या हल्दी की रंगोली डालें और उसके ऊपर चौकी या लकड़ी के पटरे को मंडप के बीच में रखें.
  • इसके बाद चौकी पर साफ और कोरा सफेद वस्त्र बिछायें.
  • उस पर शिव-पार्वती जी की प्रतिमा या फिर फोटो को स्थापित करें.
  • चौकी पर किसी पात्र में रखकर चंद्रमा को भी स्थापित करें.
  • सबसे पहले अपने आप को शुद्ध करने के लिये पवित्रीकरण जरूर करें.

sb8i198g

ऐसे करें पवित्रीकरण

  • हाथ में जल लेकर इन मंत्रों का उच्चारण करते हुए अपने ऊपर जल छिड़कें.
  • ॐ पवित्रः अपवित्रो वा सर्वावस्थांगतोऽपिवा।
  • यः स्मरेत् पुण्डरीकाक्षं स वाह्यभ्यन्तर शुचिः॥

अब पूजा कि सामग्री और आसन को भी जल मंत्र उच्चारण के साथ जल छिड़क कर मंत्र शुद्ध कर लें.

  • पृथ्विति मंत्रस्य मेरुपृष्ठः ग षिः सुतलं छन्दः कूर्मोदेवता आसने विनियोगः॥

u4u71bdg

सोमवार व्रत उद्यापन के लिये पूजा सामग्री

  • शिव व पार्वती जी की प्रतिमा
  • चंद्रदेव की मूर्ति या चित्र.
  • चौकी या लकड़ी का पटरा.
  • अक्षत.
  • पान (डंडी सहित).
  • सुपारी.
  • ऋतुफल.
  • यज्ञोपवीत (हल्दी से रंगा हुआ).
  • रोली.
  • मौली.
  • धूप.
  • कपूर.
  • रूई (बत्ती के लिये).
  • पंचामृत (गाय का कच्चा दूध, दही,घी,शहद एवं शर्करा मिला हुआ).
  • छोटी इलायची.
  • लौंग.
  • पुष्पमाला (2 सफेद एवं 1 लाल).
  • चंदन (सफेद एवं लाल).
  • कुंकुम.
  • गंगाजल.
  • कटोरी.
  • आचमनी.
  • वस्त्र (एक लाल एवं तीन सफेद).
  • पंचपात्र.
  • पुष्प.
  • लोटा.
  • नैवेद्य.
  • आरती के लिये थाली.
  • मिट्टी का दीपक.
  • कुशासन.
  • खुल्ले रुपये.
  • चौकी या लकड़ी का पटरा.
  • केले के खम्बे (केले का तना सहित पत्ता/ केले का पत्ता).
  • आम का पत्ता.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: