विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2024

Shravan month 2024 : आज से सावन शुरू, पहले सोमवार व्रत की पूजा विधि, नियम, मंत्र, भोग, महत्व सब कुछ जानें यहां

Sawan somvar vrat 2024 : ऐसी मान्यता है भोलेनाथ की पूजा और व्रत करने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है, वहीं अविवाहित लड़कियों को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है.

Shravan month 2024 : आज से सावन शुरू, पहले सोमवार व्रत की पूजा विधि, नियम, मंत्र, भोग, महत्व सब कुछ जानें यहां
Sawan Somwar Vrat Niyam - सावन सोमवार व्रत में शिवलिंग का जल से अभिषेक जरूर करना चाहिए.

First sawan somvar vrat Vidhi : आज से सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है. इस बार सावन की शुरूआत सोमवार के साथ हो रही है, ऐसे में इसका महत्व और बढ़ जाता है. इतना ही नहीं इस बार श्रावण मास में पूरे 5 सोमवार पड़ रहे हैं. इस वजह से भी इस साल सावन माह बहुत खास हो जाता है. कहते हैं पूरे साल में सावन एक ऐसा महीना है, जो भगवान भोलेनाथ (Lord Shiva) को बहुत प्रिय है इसलिए बाबा के भक्त श्रावण मास में पूरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना करते हैं और सोमवार का उपवास करते हैं. मान्यता है कि श्रावण मास में व्रत करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं. साथ ही अपने भक्तों की मनोकामनाएं भी पूर्ण करते हैं. इस व्रत को करने का ज्यादा प्रचलन विवाहित महिलाओं और कुंआरी लड़कियों के बीच है. ऐसी मान्यता है भोलेनाथ की पूजा और व्रत करने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है, वहीं अविवाहित लड़कियों को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है. ऐसे में इतना महत्व रखने वाले इस व्रत को करने में कोई भूल चूक न हो हम इससे जुड़ी सारी जानकारी आर्टिकल में देने जा रहे हैं. हम इस लेख में आपको पूजा विधि, मंत्र, भोग, नियम और महत्व के बारे में बताने जा रहे हैं. 

सावन सोमवार पूजा सामग्री | Sawan Somwar Puja Samagri 

शिव-पार्वती प्रतिमा, फूल, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, दही, पंच रस, इत्र, गंध रोली, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर, पंच फल, पंच मेवा, मंदार पुष्प, कच्चा दूध, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन, शुद्ध देशी घी, मौली जनेऊ, पंच मिठाई, शहद, गंगाजल, शिव व मां पार्वती की श्रृंगार सामग्री.

सावन के महीने में करना है सोमवार का व्रत और भोले बाबा को खुश, तो जानें क्या करें और क्या नहीं

Latest and Breaking News on NDTV

सावन सोमवार व्रत कैसे करें | Somwar vrat puja vidhi

  • सावन में सोमवार का व्रत रखने के लिए प्रात: जल्दी उठकर स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें. 
  • इसके बाद घर के पूजा घर या मंदिर की साफ सफाई करें. 
  • भगवान की पूजा मंदिर या घर में की जा सकती है. 
  • मंदिर या घर में विधि-विधान से शिवलिंग की पूजा करने के बाद अभिषेक करें.
  • इसके बाद महादेव को सफेद चंदन लगाएं और उन्हें भांग, धतूरा, बिल्वपत्र, आंकड़ा आदि चीजें चढ़ाएं.
  • फिर भगवान की प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाएं.
  • इसके बाद सावन सोमवार व्रत की कथा सुनें और भगवान शिव की आरती करें.
  • अंत में फिर भोग लगाएं
  •  ध्यान रखें कि व्रत वाले दिन सुबह-शाम दोनों समय शिव जी की पूजा करनी है.
Latest and Breaking News on NDTV

महामृत्युंजय मंत्र | Benefits Of Mahamrityunjaya Mantra In Sawan 

  • - ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ.
  •  ओम् नमः शिवाय

सावन सोमवार व्रत नियम | Sawan Somwar Vrat Niyam 

  • सावन सोमवार व्रत में शिवलिंग का जल से अभिषेक जरूर करना चाहिए.
  •  इस व्रत में एक ही समय भोजन किया जाता है.
  • व्रत रखने वालों को फलहार करना चाहिए. अन्न का सेवन नहीं करना चाहिए.
  •  व्रत रखने वालों को दिन में सोना नहीं चाहिए.
Latest and Breaking News on NDTV

 शिव जी को क्या लगाएं भोग | Shiv ji bhog

भोलेनाथ को हलवा, दही, भांग, पंचामृत, शहद, दूध, सफेद बर्फ़ी, मालपुआ, ठंडई, लस्सी, सूखे मेवे आदि का भोग लगा सकते हैं. यह सारी चीजें शिव जी को बहुत पसंद है. 

सावन सोमवार महत्व | Significance of sawan

 मान्यता है कि इस समय भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं और पूरी दुनिया का कार्यभार भोलेनाथ संभालते हैं. इसलिए सावन में भोलनाथ की पूजा का बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com