Weekly Horoscope (22 से 28 जुलाई 2024): 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा यह हफ्ता? जानें साप्ताहिक राशिफल के जरिए
                            
            
                            
                            
            
                            Byline Shikha Sharma
                            
            
                            22/07/2024
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            मेष राशि: शुरूआती खर्च तथा दौड़ भाग के साथ हो सकती है. इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में आपको नए कार्य मिल सकते हैं. हफ्ते के मध्य भाग में आपको शुभ समाचार मिल सकते हैं. 
                            
            
                            Image credit:  Getty
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            वृषभ राशि: शुरूआती भाग में अच्छे धन लाभ प्राप्त होने के संकेत हैं. छात्र वर्ग को इस हफ्ते अपने कार्यों में अच्छी सफलता मिलने के योग रहेंगे. संतान के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा. 
                            
            
                            Image credit:  Getty
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            मिथुन राशि: कार्यक्षेत्र में अच्छे लाभ मिल सकते हैं. इस हफ्ते अधिकारी वर्ग का सहयोग आपको अच्छा मिलेगा. धन लाभ को लेकर यह हफ्ता अच्छा लाभ दे सकता है. इस हफ्ते आपकी आय में वृद्धि के योग रहेंगे. 
                            
            
                            Image credit:  Getty
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            कर्क राशि: भाग्य का अच्छा सहयोग मिलेगा. इस हफ्ते आपके अधूरे कार्य पूर्ण हो सकते हैं. नौकरी कर रहे जातकों को इस हफ्ते अच्छे लाभ मिल सकते हैं. नई जॉब को लेकर चल रहे प्रयास में आपको सफलता मिल सकती है.
                            
            
                            Image credit:  Getty
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            सिंह राशि: सेहत से जुड़ी कोई तकलीफ परेशान कर सकती है. कामकाज को लेकर इस हफ्ते थोड़ी बहुत दिक्कतें बनी रह सकती है, किन्तु भाग्य आपकी मदद करेगा. इस हफ्ते आपके क्रोध तथा अहंकार में वृद्धि हो सकती है.
                            
            
                            Image credit:  Getty
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            कन्या राशि: व्यापार से अच्छा लाभ मिलने का योग रहेगा. इस हफ्ते आपकी व्यापारिक साझेदारी और मजबूत होगी. जीवनसाथी के साथ आपका प्रेम भाव बढ़ेगा. सेहत के लिहाज से हफ्ता सामान्य बना रहेगा.
                            
            
                            Image credit:  Getty
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            तुला राशि: धन का लाभ मिल सकता है. इस हफ्ते आपका कोई पुराना काम आपको लाभ दे सकता है. कामकाज को लेकर स्थिति सामान्य बनी रहेगी. छात्र वर्ग को कुछ चिंता बनी रह सकती है.
                            
            
                            Image credit:  Getty
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            वृश्चिक राशि: संतान से लाभ तथा सहयोग मिलेगा. धन से जुड़े मामलों में यह हफ्ता आपको अच्छे लाभ देने के संकेत दे रहा है. इस हफ्ते आपको लेखन तथा बैंकिंग के कार्यों से भी लाभ मिल सकता है. 
                            
            
                            Image credit:  Getty
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            धनु राशि: कार्यक्षेत्र में अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं. इस हफ्ते आपको व्यापार तथा नौकरी में तरक्की मिल सकती है. आपको शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे लाभ प्राप्त हो सकते हैं.
                            
            
                            Image credit:  Getty
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            मकर राशि: अच्छे समाचार मिल सकते हैं. व्यापार से जुड़े लोगों के लिए यह हफ्ता आर्थिक उन्नत्ति देने वाला बना रहेगा. इस हफ्ते कामकाज को लेकर आपका आत्मविश्वास अच्छा बना रहेगा. 
                            
            
                            Image credit:  Getty
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            कुंभ राशि: आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. इस हफ्ते आपका पारिवारिक जीवन अच्छा व्यतीत होगा. नौकरी वर्ग के लिए हफ्ता सफलता देगा. मित्र तथा भाई से लाभ तथा सहयोग मिलेगा.
                            
            
                            Image credit:  Getty
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            मीन राशि: व्यापारिक लाभ मिलने के योग रहेंगे. इस हफ्ते आपका पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा बना रहेगा. जीवनसाथी को उनके कार्यक्षेत्र में लाभ मिलने के योग बनेंगे. 
                            
            
                            Image credit:  Getty
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'
                            
            
                            
                            
            
                             फ्रिज से भी ठंडा हो जाएगा मटके का पानी, बस इस सीक्रेट को अपना लें 
                            
            
                            
                            
            
                             17 June का इतिहास: फ्रांस ने ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' अमेरिका को किया था गिफ्ट 
                            
            
                            
                            
            
                            इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here