विज्ञापन

ब्रिटेन का F-35B फाइटर प्लेन केरल से कल भरेगा उड़ान, इमरजेंसी लैंडिंग के 5 सप्ताह बाद 'घरवापसी'

ब्रिटिश रॉयल नेवी के F-35B फाइटर प्लेन को हाइड्रोलिक सिस्टम की खराबी के कारण केरल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी और इस फॉल्ट को ठीक कर लिया गया है.

ब्रिटेन का F-35B फाइटर प्लेन केरल से कल भरेगा उड़ान, इमरजेंसी लैंडिंग के 5 सप्ताह बाद 'घरवापसी'
ब्रिटेन का F-35B फाइटर प्लेन केरल से कल भरेगा उड़ान
  • ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35B फाइटर प्लेन केरल के तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद मंगलवार को उड़ान भरेगा
  • इमरजेंसी लैंडिंग हाइड्रोलिक सिस्टम की खराबी के कारण करणा पड़ा था, जिसे अब ठीक कर लिया गया है.
  • F-35B मल्टी-रोल एयरक्राफ्ट है जो वर्टिकल टेक-ऑफ और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर मिशन में सक्षम है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

आखिरकरा ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35B फाइटर प्लेन भारत को अलविदा कहने वाला है. पांच सप्ताह पहले तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने के बाद यह फाइटर प्लेन कल यानी मंगलवार, 22 जुलाई को उड़ान भरेगा. हाइड्रोलिक सिस्टम की खराबी के कारण इस फाइटर जेट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी और इस फॉल्ट को ठीक कर लिया गया है. जेट को मंगलवार को उड़ान भरने की अनुमति देने के लिए अंतिम मंजूरी दे दी गई है.

14 जून को ब्रिटेन (यूनाइटेड किंगडम) से ऑस्ट्रेलिया जा रहे F-35B फाइटर जेट को हाइड्रोलिक विफलता का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उसे केरल के तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. पायलट को कम ईंधन स्तर (लो फ्यूल लेबल) और प्रतिकूल मौसम की स्थिति का सामना करना पड़ा. इसके बाद उसने सबसे पास के उपयुक्त एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग का विकल्प चुना, जो केरल में था. भारतीय वायुसेना ने लैंडिंग में मदद की.

पिछले पांच हफ्त में इस फाइटर जेट को उसके देश यानी ब्रिटेन वापस ले जाने के लिए कई प्रयास किए गए हैं. यह 5वीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट है और यह ब्रिटेन के एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा है. यह वर्तमान में इंडो-पैसिफिक में काम कर रहा है और हाल ही में इसने भारतीय नौसेना के साथ संयुक्त समुद्री अभ्यास पूरा किया है.

6 जुलाई को, इंजीनियरिंग समस्याओं और हाइड्रोलिक खराबी को ठीक करने के लिए इस फाइटर जेट को एक हैंगर पर ले जाया गया था. फाइटर जेट की मरम्मत के लिए ब्रिटेन से 24 लोगों की एक टीम - ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स के 14 तकनीकी विशेषज्ञ और 10 चालक दल के सदस्यों को केरल लाया गया था.

क्यों खास है F-35B

एफ-35 एक सिंगल इंजन, मल्टी-रोल एयरक्राफ्ट है, जो करीब 2,000 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. यह वर्टिकल टेक-ऑफ में भी सक्षम है, यानी हेलीकॉप्टर की तरह सीधा ऊपर उड़ सकता है. यह न केवल इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर बल्कि इंटेलिजेंस, एयर-टू-ग्राउंड और एयर-टू-एयर मिशन में भी समान रूप से दक्ष है. सोशल मीडिया पर भी इस विमान की मौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही. केरल टूरिज्म ने ‘एक जगह जिसे आप छोड़ना नहीं चाहेंगे' जैसे मैसेज के साथ मजेदार पोस्ट किए, जबकि एआई-जेनरेटेड मीम्स ने भी काफी लोकप्रियता पाई.

यह भी पढ़ें: दुश्मन के हाथ लगे लड़ाकू विमानों की 2 कहानी: रूसी मिग-25 का पायलट हुआ था बागी, अमेरिका ने पुर्जा-पुर्जा खोला…

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com