जेद्दा:
सऊदी अरब अगले वर्ष देश के पवित्र स्थलों को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए सात तेज गति वाली रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू करेगा। हर साल दुनिया भर के लाखों लोग इन पवित्र स्थलों तक इबादत के लिए आते हैं। परियोजना के महानिदेशक बासम घलमान ने कहा कि जेद्दा और मक्का के बीच प्रति घंटे सात तेज गति वाली गाड़ियां चलेंगी, जबकि मक्का और मदीना के बीच प्रति घंटे दो ट्रेन चलाई जाएंगी।
अरब न्यूज की खबर के अनुसार, यह परियोजना वर्ष 2009 में शुरू हुई थी। जेद्दा व मदीना स्टेशनों पर काम पूरा होने के बाद अब यह परियोजना पूरी होने के करीब है।
480 किलोमीटर लंबी यह परियोजना अन्य शहरों से देश के पवित्र स्थलों तक आने वाले श्रद्धालुओं और अन्य लोगों को यात्रा की सुविधा मुहैया कराएगी। इस सुविधा के अगले 120 वर्षो तक बरकरार रहने की उम्मीद है।
परियोजना 90 फीसदी पूरी हो गई है और उम्मीद है कि मदीना से जेद्दा तक का पहला चरण वर्ष 2016 के अंतिम तिमाही तक तैयार हो जाएगा। वहीं जेद्दा से मक्का तक के हिस्से के वर्ष 2017 के अंत तक तैयार होने की उम्मीद है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अरब न्यूज की खबर के अनुसार, यह परियोजना वर्ष 2009 में शुरू हुई थी। जेद्दा व मदीना स्टेशनों पर काम पूरा होने के बाद अब यह परियोजना पूरी होने के करीब है।
480 किलोमीटर लंबी यह परियोजना अन्य शहरों से देश के पवित्र स्थलों तक आने वाले श्रद्धालुओं और अन्य लोगों को यात्रा की सुविधा मुहैया कराएगी। इस सुविधा के अगले 120 वर्षो तक बरकरार रहने की उम्मीद है।
परियोजना 90 फीसदी पूरी हो गई है और उम्मीद है कि मदीना से जेद्दा तक का पहला चरण वर्ष 2016 के अंतिम तिमाही तक तैयार हो जाएगा। वहीं जेद्दा से मक्का तक के हिस्से के वर्ष 2017 के अंत तक तैयार होने की उम्मीद है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सऊदी अरब, मक्का मदीना, मक्का और मदीना के लिए ट्रेन, Saudi Arab, Mecca Madina, Train For Mecca And Madina