विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2016

कैथोलिक ईसाईयों द्वारा की गयी नाइंसाफी के लिए पोप ने मांगी माफी

कैथोलिक ईसाईयों द्वारा की गयी नाइंसाफी के लिए पोप ने मांगी माफी
फाईल फोटो
वेटिकन सिटी: कैथोलिक ईसाईयों के सर्वोच्च धर्मगुरू पोप फ्रांसिस ने ईसाई एकता के लिए अपनी सप्ताह भर चली प्रार्थना को पूरा कर लिया। उन्होंने बाकी इसाइयों के खिलाफ कैथोलिक समुदाय द्वारा की गयी नाइंसाफी के लिए माफी मांगी है। 

पिछले सप्ताह पोप ने ईसाई एकता के लिए अपनी वाषिर्क प्रार्थना को पूरा किया। उन्होंने कहा, ‘‘जो बीत चुका है उसे खत्म नहीं किया जा सकता लेकिन हम नहीं चाहते कि इतिहास का बोझ हमारे रिश्तों में जहर घोलता रहे।’’

----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
यह भी पढ़ें : कोई भी संत बिना गुनाह का नहीं होता, उनके जीवन में भी होता है लालच और पाप: पोप फ्रांसिस
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----


स्वीडन की यात्रा पर जाएंगे पोप

पोप ने ऐलान किया है कि वह प्रोटेसटेंट सुधार की प्रक्रिया शुरू होने की 500वीं वषर्गांठ मनाने के लिए स्वीडन की यात्रा पर जाएंगे। 31 अक्तूबर को होने वाली स्वीडन की एक दिवसीय यात्रा में पोप लुंद शहर जाएंगे जहां 1947 में लुथारान वर्ल्ड फेडरेशन की स्थापना की गयी थी। वह पोप जान पाल द्वितीय के बाद स्वीडन की यात्रा करने वाले दूसरे पोप होंगे । पोप जान पाल ने 1989 में पांच स्कैंडिनेवियाई देशों का दौरा किया था।

फ्रांसिस पोप अपने पूर्ववर्तियों के नक्शे कदम पर ही चल रहे हैं और एंजलिकन, लुथारान, आथरेडोक्स, इवैनजैलिकल और अन्य ईसाई समुदायों के साथ सुलह समझौते के प्रयासों को प्रोत्साहित कर रहे हैं ।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पोप , पोप फ्रांसिस, कैथोलिक ईसाई, ईसाई, Pope, Pope Francis, Catholic Christian, Christianity
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com