विज्ञापन
This Article is From May 18, 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी रमज़ान की बधाई, पैगंबर मोहम्‍मद को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को रमज़ान के मुबारक महीने की बधाई दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी रमज़ान की बधाई, पैगंबर मोहम्‍मद को किया याद
पीएम मोदी ने रमज़ान की बधाई दी है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम मोदी ने रमज़ान के पाक महीने पर बधाई दी है
इस मौके पर उन्‍होंने ट्वीट कर बधाई दी
उन्‍होंने कहा कि रमज़ान सौहाद्र का प्रतीक है
नई द‍िल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि रमजान सौहार्द, दयालुता और दान जैसे गुणों का प्रतीक है, जिनके महत्व को पैगंबर मोहम्मद ने रेखांकित किया.

सहरी, इफ्तार और तरावीह का सही समय बताएगा रमज़ान का ये मोबाइल ऐप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'सभी को रमजान की बधाई. हम पैगंबर मोहम्मद साहब के पवित्र विचारों को याद करते हैं, जिन्होंने सौहार्द, दयालुता व दान के महत्व को उजागर किया. इन गुणों के लिए पवित्र महीना रमजान जाना जाता है.'
  रमज़ान के मौके पर अपने करीबियों को भेजें ये मैसेज

इस बार अगर रमज़ान पूरे 30 दिन का होता है तो  5 जुमे पड़ेंगे. पहला जुमा रमज़ान शुरू होने के अगले दिन यानी कि 18 मई को है. वहीं, 15 जून को आखिरी जुमा होगा, जिसे अलविदा जुमा कहा जाता है. आखिरी जुमे के अगले दिन ही ईद मनाई जाएगी.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: