विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2016

अब कीजिए माता चिंतपूर्णी का ऑनलाइन दर्शन, देखिए आरती और पूजा

अब कीजिए माता चिंतपूर्णी का ऑनलाइन दर्शन, देखिए आरती और पूजा
फोटो साभार: माता चिंतपूर्णी फेसबुक कम्यूनिटी
शिमला: अब आप हिमाचल प्रदेश के माता चिंतपूर्णी मंदिर में पूजा और अपना दान माउस के एक क्लिक से कर सकेंगे। इस मंदिर को ऑनलाइन कर दिया गया है। 

उत्तर भारत के सर्वाधिक व्यस्त मंदिरों में से एक इस मंदिर के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गुरुवार को वेबसाइट की शुरुआत की। वेबसाइट हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषाओं में उपलब्ध है।

----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- 
यह भी पढ़ें : कांगड़ा के इस मंदिर में शुरू हुआ 1500 किलो मक्खन से देवी की मूर्ति का निर्माण
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----


पिछले साल आए थे 40 लाख श्रद्धालु

इस वेबसाइट के जरिए श्रद्धालु रोजाना सुबह और शाम की आरती में हिस्सा ले सकेंगे और ऑनलाइन ही अपना दान भी दे सकेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य के सर्वाधिक संपन्न मंदिरों में से एक, माता चिंतपूर्णी मंदिर में बीते साल 40 लाख श्रद्धालु आए थे।

अन्य समृद्ध मंदिर न्यासों में बिलासपुर का नैना देवी मंदिर, हमीरपुर में बाबा बालक नाथ, कांगड़ा में ज्वालाजी, चामुंडा देवी और ब्रजेश्वरी देवी के मंदिर और शिमला में भीमाकाली और हटेश्वरी मंदिर शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माता चिंतपूर्णी मंदिर, मंदिर, ऑनलाइन दर्शन, ऑनलाइन पूजा, Mata Chintpurni Temple, Temple, Mandir, Online Darshan, Online Puja
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com