Mokshada Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में साल की सभी एकादशियों को बहुत ही पवित्र तिथि का दर्जा दिया गया है. इन्हीं में से एक है मोक्षदा एकादशी. यह साल की अंतिम लेकिन बहुत ही महत्वपूर्ण कही जाती है. मार्गशीष माह (Margashirsha Maah) की मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और इस दिन दान पुण्य और व्रत आदि का बहुत ही महत्व कहा गया है. मान्यता है कि इस दिन व्रत करने वाले जातक को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस साल यानी 2023 में मोक्षदा एकादशी 22 दिसंबर को पड़ रही है. शास्त्रों में मोक्षदा एकादशी के दिन कुछ कामों को करने की मनाही की गई है जबकि कुछ खास काम करने की सलाह दी जाती है. चलिए जानते हैं कि मोक्षदा एकादशी के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
मोक्षदा एकादशी के दिन क्या करना चाहिए
मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा करनी चाहिए.
- इस दिन एकादशी का व्रत करना चाहिए.
- मोक्षदा एकादशी के दिन तुलसी के पौधे की पूजा करके उसकी परिक्रमा करनी चाहिए.
- मोक्षदा एकादशी के दिन भजन कीर्तन करना चाहिए.
- इस दिन जातक को फलाहार करना चाहिए.
- मोक्षदा एकादशी पर गरीबों को दान करना चाहिए.
मोक्षदा एकादशी पर लहसुन, प्याज या अन्य तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.
- मोक्षदा एकादशी के दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए.
- मोक्षदा एकादशी के दिन बाल, नाखून काटना अशुभ माना जाता है.
- इस दिन घर के बाकी लोगों को भी सात्विक भोजन करना चाहिए .
- मोक्षदा एकादशी (Mokshada Ekadashi) के दिन दोपहर में सोना नहीं चाहिए.
- इस दिन दूसरों की निंदा, चुगली या बुरे वचन से दूर रहना चाहिए.
- इस दिन किसी से कुछ उधार नहीं लेना चाहिए.
- इस दिन हिंसा नहीं करनी चाहिए.
- मोक्षदा एकादशी पर किसी भी पेड़ से फूल, फल या पत्ती नहीं तोड़नी चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं