Lunar Eclipse 2022 LIVE Updates: साल 2022 का अंतिम चंद्र ग्रहण भारत समेत दुनिया के अन्य हिस्सों में खत्म हो चुका है. यह चंद्र ग्रहण भारतीय समयानुसार शाम 6 बजकर 20 मिनट तक रहा. नासा के अनुसार, कोलकाता, कोहिमा, पटना, पुरी, रांची, इटानगर में पूर्ण चंद्र ग्रहण देखा गया. वहीं यह चंद्र ग्रहण देश के अन्य हिस्सों में आंशिक चंद्र ग्रहण नजर आया. बता दें कि इसके बाद ऐसी खगोलीय घटना 14 मार्च, 2025 को होगी. नासा के अनुसार, चंद्र ग्रहण उत्तरी और मध्य अमेरिका, इक्वाडोर, कोलंबिया, वेनेजुएला के पश्चिमी हिस्सों और पेरू, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अलास्का में दिखाई दिया.
भारत में, पूर्ण ग्रहण पूर्वी भागों में दिखाई देगा, और आंशिक ग्रहण भारत के अधिकांश हिस्सों से दिखाई देगा. इसके साथ ही आंशिक और पूर्ण ग्रहण का प्रारंभिक चरण दिखाई नहीं दिया, क्योंकि दोनों घटनाएं तब शुरू होती हैं जब चंद्रमा भारत में हर जगह क्षितिज के नीचे होता है. आंशिक चंद्र ग्रहण दोपहर 02:40 बजे और पूर्ण चंद्र ग्रहण दोपहर 03:47 बजे शुरू हुया था, वहीं पूर्ण चंद्र ग्रहण शाम 5:11 बजे समाप्त हुआ. जबकि ग्रहण का आंशिक चरण शाम 6:19 बजे तक देखा गया.
पूर्ण ग्रहण तब होता है जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच में आ जाती है, और चंद्रमा पृथ्वी की छाया के सबसे अंधेरे हिस्से में गुजरता है, जिससे चंद्रमा पर लाल चमक आती है. इसलिए पूर्ण ग्रहण को ब्लड मून भी कहा जाता है. भारत में यह चंद्र ग्रहण शाम 6 बजकर 20 मिनट के बाद खत्म हो गया.
कैसे देखें चंद्रग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग
अगर आप किन्हीं कारणों से आसमान में चंद्र ग्रहण देख पा रहे हैं तो अपने स्मार्टफोन पर देख सकते हैं. अगर आप चाहें तो साल के इस आखिरी चंद्र ग्रहण को अपने स्मार्टफोन पर ऑनलाइन देख सकते हैं. इसके लिए आपकी मदद कई बेवसाइट्स कर सकती हैं.
Lowell Observatory
आप Lowell Observatory के यूट्यूब पेज पर पूर्ण चंद्र ग्रहण लाइव देख सकते हैं. इस लाइव स्ट्रीमिंग में आपको चंद्र ग्रहण से जुड़े कई रोचक पॉइंट्स भी जानने को मिलेंगे.
Virtual Telescope Project
इस वेबसाइट पर भी आप ग्रहण को लाइव देख सकते हैं. आप Virtual Telescope Project के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके अलावा कई अन्य वेबसाइट्स भी हैं, जो चंद्र ग्रहण को लाइव स्ट्रीम करेंगी. आप Griffith Observatory के यूट्यूब पेज पर भी चंद्र ग्रहण को लाइव देख सकते हैं.
Lunar Eclipse 2022: भारत के इस शहर में चंद्र ग्रहण पर नजर आएगा "ब्लड मून", जानें समय
TimeandDate.com
इस वेबसाइट पर आप पूर्ण चंद्र ग्रहण लाइव की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इस वेबकास्ट में आपको चंद्र ग्रहण का ज्यादातर हिस्सा नजर आएगा. वेबसाइट के अलावा TimeandDate.com के YouTube चैनल पर भी आप चंद्र ग्रहण को लाइव देख सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं