Kumbh Mela 2019: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) और लोहड़ी (Lohri) की तैयारियां चल रही हैं. कुंभ मेले (Kumbh Mele) की शुरुआत भी मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2019) से होने वाली है. मकर संक्रांति साल 2019 (Kumbh Mela 2019) में 14 जनवरी नहीं बल्कि 15 जनवरी को है, इसी वजह से कुंभ मेला भी 15 जनवरी (Kumbh Mela, 15 January) के शुरू हो रहा है. जो पूरे 50 दिन यानी 4 मार्च शिवरात्रि (Maha Shivratri) तक चलने वाला है. इसी दिन साल 2019 में प्रयागराज में हो रहे कुंभ की समाप्ति हो जाएगी. कुंभ मेले पर प्रयागराज में मौजूद त्रिवेणी (तीन नदियों के संगम) में सभी भक्त डुबकी लगाएंगे. मान्यता है कि इस त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam) में डुबकी लगाने से सभी पापों का नाश हो जाता है. इसी वजह से बड़े-बड़े साधू-संतों से लेकर सभी श्रद्धालु कुंभ मेले में शामिल होते हैं. आज के इस क्विज़ में आपको बताना होगा कि प्रयागराज में किन तीन नदियों का संगम होता है, जहां कुंभ मेले के दौरान प्रमुख 6 स्नान किए जाते हैं.
कुंभ क्विज़
Kumbh Mela Quiz 1: कुंभ मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश के किस शहर में होता है?
Kumbh Mela Quiz 2: किस मेले में बिछड़ने की कहानियां बहुत प्रचलित हैं?
Kumbh Mela Quiz 3: 'कुंभ' का शाब्दिक अर्थ क्या होता है?
Kumbh Mela Quiz 4: कुंभ में शामिल होने वाले 'शैव अखाड़े' के इष्ट देव कौन हैं?
Kumbh Mela Quiz 5: कुंभ का पहला स्नान किस पर्व के दिन होता है?
कुंभ से जुड़ी खबरें पढ़ें यहां
कुंभ 2019: जानिए मकर संक्रांति से महा शिवरात्रि तक, कुंभ मेले की सभी प्रमुख स्नान तिथियां
कुंभ जाने वालों के लिए 4 सबसे बढ़िया पैकेज, कीमत के साथ जानें पूरी डिटेल
Kumbh 2019 Photos: कुंभ मेले के पास मौजूद हैं ये प्रसिद्ध 11 जगहें, जाएं तो घूमें जरूर
कुंभ मेला 2019 में श्रद्धालु अब क्रूज़ की सवारी से कर सकेंगे दर्शन
कुंभ मेले से जुड़ेंगे 12 करोड़ से अधिक तीर्थयात्री, 450 वर्षों बाद मिलेगा भक्तों ये खास मौका
कुंभ श्रद्धालुओं के लिए Air India का तोहफा, इस दिन मिलेंगी ये खास Flights
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं