विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2022

Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर मुकुट, काजल सहित इन चीजों से करें कान्हा का श्रृंगार, मोह लेगा मन

Janmashtami 2022: भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 18 अगस्त को पड़ रही है. इस दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. जन्माष्टमी के दिन कान्हा जी को विशेष चीजों से सजाया जाता है.

Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर मुकुट, काजल सहित इन चीजों से करें कान्हा का श्रृंगार, मोह लेगा मन
Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर इन चीजों से कान्हा जी का श्रृंगार कर सकते हैं.

Janmashtami 2022 Krishna Make Up List: हर साल भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव, जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार, इस साल जन्माष्टमी 18 अगस्त, गुरुवार को पड़ रही है. जन्माष्टमी (Janmashtami) के दिन भक्त व्रत रखकर श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा-अर्चना करते हैं. भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) का जन्म आधी रात में हुआ था, इसलिए लोग रात्रि में जगकर कान्हा जी का श्रृंगार और पूजन करते हैं. कान्हा जी के श्रृंगार के क्रम में उन्हें, मनमोहक वस्त्र, मोरपंख, बांसुरी, मुकुट, काजल इत्यादि चीजों के सजाया जाता है. ऐसे में आप भी जन्माष्टमी पर कान्हा जी को सजाने के लिए पहले से सामान इकट्ठा कर लें. आइए जानते हैं कि जन्माष्टमी के दिन बाल गोपाल का श्रृंगार किन-किन चीजों से किया जाता है. 

वस्त्र

जन्माष्टमी पर कान्हा जी को सजाने के लिए बाजार में कई प्रकार के सुंदर वस्त्र मिलते हैं. ऐसे में आप लाल, हरे, पीले, मोर पंख से बने वस्त्र कान्हा को पहना सकते हैं. अगर आप चाहें तो खुद भी अपने हाथों से कान्हा के लिए वस्त्र तैयार कर सकते हैं. 

बांसुरी

मान्यता है कि बांसुरी में कान्हा जी के प्राण बसते हैं. इसके बिना श्रीकृष्ण का श्रृंगार अधूरा माना जाता है. ऐसे में जन्माष्टमी के दिन आप कान्हा जी के हाथों में एक छोटी सी बांसूरी रख सकते हैं.

कुंडल

जन्माष्टमी के दिन कान्हा जी के श्रृंगार करते वक्त उन्हें कानों में सोने-चांदी या मोती से बने कुंडल पहना सकते हैं. 

पगड़ी

जन्माष्टमी पर कान्हा को एक छोटी सी पगड़ी जरूर पहनाएं. पगड़ी पर मोर पंख लगा हो तो और भी बेहतर है. कान्हा जी को मोर पंख अतिप्रिय है, ऐसे में उन्हें मोर मुकुट पहनाएं.

Janmashtami 2022: जन्‍माष्‍टमी पर अपनी राशि के अनुसार करें ये कार्य, बरसेगी श्रीकृष्ण की कृपा!

कड़े

जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर आप चाहें तो कान्हा को सोना-चांदी या किसी अन्य धातु के बने कड़े पहना सकते हैं. 

माला

जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कान्हा जी को वैजयंती माला या मोतियों की माला पहनाएं. इसके अलावा लाल या पीले फूलों से बनी माला भी कान्हा जी को पहना सकते हैं.

Janmashtami 2022: जन्माष्टमी का व्रत रखकर मां लक्ष्मी को ऐसे कर सकते हैं प्रसन्न, जानें क्या है जरूरी नियम

टीका

जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण के माथे पर रोली और चंदन का टीका लगाएं. आजकर बाजारों में भी टीका उपलब्ध है. आप चाहें तो इससे भी कान्हा जी का श्रृंगार कर सकते हैं. 

पाजेब या कमरबंध

जन्माष्टमी पर कान्हा जी को चांदी से बने पाजेब या पायल कान्हा जी के चरणों में पहना सकते हैं. इसके अलावा उनकी कमर में कमरबंध भी पहना सकते हैं. 

काजल 

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर कान्हा को श्रृंगार में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे इसके लिए उनकी आंखों में काजल जूरूर लगाएं.

झूला

जन्माष्टमी पर कान्हा जी के साथ-साथ उनके झूले की भी सजावट करें. इस दिन चमकीले रेशमी लेस और फूलों से झूले को सजाएं. श्रृंगार के बाद कान्हा जी को झूले पर बैठाएं और उन्हें झुलाएं.

Janmashtami Vrat 2022: जन्माष्टमी का व्रत कब रखा जाएगा 18 या 19 को, यहां जानें सही डेट

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
 

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com