विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2018

Guru Purnima: स्कूल या कॉलेज ही नहीं, जिंदगी का GURU कोई भी हो सकता है, इन 11 स्पेशल मैसेज को भेजकर करें उन्हें याद

आजकल गुरुओं की पूजा-पाठ से ज्यादा उन्हें फोन या मैसेज के जरिए बधाई देने का ट्रेंड है.

Guru Purnima: स्कूल या कॉलेज ही नहीं, जिंदगी का GURU कोई भी हो सकता है, इन 11 स्पेशल मैसेज को भेजकर करें उन्हें याद
Guru Purnima: न होते आप तो हम आज क्या होते? बेमकसद ज़िन्दगी यूंही गुमनामी में बिता रहे होते, आप भी भेजें अपने GURU को ये मैसेज
नई दिल्ली: चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) के साथ ही आज गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) भी है. इस दिन गुरुओं की पूजा की जाती है. गुरु पूर्णिमा के बाद आने वाले चार महीनों तक साधु-संत ज्ञान की बातें करते हैं और लोगों को गुरुओं के महत्व के बारे में याद दिलाते हैं. आजकल गुरुओं की पूजा-पाठ से ज्यादा उन्हें फोन या मैसेज के जरिए बधाई देने का ट्रेंड है. लेकिन पुराने समय में गुरुकुल में रहने वाले विद्यार्थी गुरु पूर्णिमा के दिन विशेष रूप से अपने गुरु की पूजा-अर्चना करते थे. 

Guru Purnima 2018: गुरु पूर्णिमा के दिन इस तरह कीजिए अपने गुरु की पूजा

वो सभी गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह-सवेरे उठकर स्‍नान करने के बाद साफ कपड़े पहनते थे. फिर घर के मंदिर में किसी चौकी पर सफेद कपड़ा बिछाकर उस पर 12-12 रेखाएं बनाकर व्यास-पीठ बनाया करते थे. इसके बाद  'गुरुपरंपरासिद्धयर्थं व्यासपूजां करिष्ये' मंत्र का उच्‍चारण करते थे. हालांकि आज भी कहीं-कहीं यह सभ्यता मौजूद है. 

Chandra Grahan: चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या नहीं, जानिए यहां

अगर आप इस तरह गुरु पूर्णिमा नहीं मनाना चाहते और अपने गुरु या टीचर को फोन के जरिए इस दिन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं. तो नीचे दिए 10 मैसेजेस में से अपने मनपसंद मैसेज को अपने गुरु को भेजकर अपना प्यार जाहिर करें.  साथ ही याद रखें कि जरूरी नहीं कि ये टीचर सिर्फ आपके स्कूल या फिर कॉलेज से ही हो, क्योंकि जिंदगी को राह कोई भी दिखा सकता है और आज का दिन उन्हें याद करने का सबसे बेहतरीन दिन है.  

Chandra Grahan: जानिए चंद्र ग्रहण के बारे में क्‍या कहता है विज्ञान​


जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
Happy Guru Purnima

 
5oh4us5o

दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
Happy Guru Purnima

 
3bp97hro

जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
Happy Guru Purnima

 
76rj2mgg

आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बताई
बारंबार नमन करते हैं…स्वीकार करें बधाई
Happy Guru Purnima

 
fgvibp68

आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो
Happy Guru Purnima

 
15up3qb

आपसे ही सीखा आपसे ही जाना
आप को ही हमने गुरु है माना
न होते आप तो हम आज क्या होते?
बेमकसद ज़िन्दगी यूंही गुमनामी में बिता रहे होते!
Happy Guru Purnima

 
6a6kf6n8

गुरु तेरे उपकार का
कैसे चुकाऊं मोल
होवे है कीमत हीरे-मोती की
पर गुरु होवे है अनमोल
Happy Guru Purnima

 
8ef9l96o

क्या दूं गुरु-दक्षिणा
मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा
अगर जीवन भी अपना दे दूं
Happy Guru Purnima

 
8cp9sq5
 
जीवन की हर मुश्किल में
समाधान दिखाते हैं आप
नहीं सूझता जब कुछ
तब याद आते हैं आप
धन्य हो गया जीवन मेरा
बन गए मेरे गुरु जो आप
Happy Guru Purnima

 
c0l1qkuo

गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूं पाय। 
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय।।
Happy Guru Purnima

 
rirbc258

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com