विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2016

सिंहस्थ कुंभ 2016 : अराजक तत्वों पर रहेगी नजर, होगा 'फेस रेकग्निशन सिस्टम' का उपयोग

सिंहस्थ कुंभ 2016 : अराजक तत्वों पर रहेगी नजर, होगा 'फेस रेकग्निशन सिस्टम' का उपयोग
फाईल फोटो
इस साल मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ कुंभ में खलल डालने वाले अराजक तत्व तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे से बच नहीं सकेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर यहां 'फेस रेकग्निशन सिस्टम' (एफआरएस) का उपयोग किया जाने वाला है, जो असामाजिक तत्वों के चेहरों की आसानी से पहचान कर लेगा। 

उज्जैन में 22 अप्रैल से 21 मई तक क्षिप्रा नदी के तट पर सिंहस्थ कुंभ का आयोजन होना है। इस आयोजन में पांच करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसमें असामाजिक तत्व या आतंकवादियों के खलल डालने की आशंका है। इसी के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। 

हर तरफ होगी कैमरे की नजर

यहां आने वालों की संख्या को ध्यान में रखकर आयोजन स्थल को छह जोन में बांटा गया है। 16 सेक्टर में विभक्त करने के अलावा 51 अस्थायी पुलिस थाने बनाए जा रहे हैं। हर सेक्टर में एक से ज्यादा थाने होंगे। इसके साथ ही 650 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। वहीं स्नान घाटों पर 11 कैमरे लगे होंगे। चार ड्रोन कैमरों के अलावा 56 निगरानी टॉवर स्थापित किए जाएंगे।

मेला आयोजन समिति के कार्यालय के मुताबिक, 25 हजार पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों की सेवाएं ली जाएंगी। 20 बम निरोधक दस्ते तैनात रहेंगे और त्वरित कार्रवाई करने वाले 25 दस्तों की तैनाती की योजना है। 2,500 वायरलैस सेट का उपयोग होगा। 

ऐसे काम करेगा फेस रेकग्निशन सिस्टम

उज्जैन के पुलिस अधीक्षक एम.एस. वर्मा ने आईएएनएस से कहा कि अराजक तत्वों से निपटने के लिए सीसीटीवी कैमरों में 'फेस रेकग्निशन सिस्टम' का उपयोग किया जाना है। यह ऐसी तकनीक है, जिससे उन चेहरों को आसानी से बेनकाब किया जा सकेगा, जो सिंहस्थ कुंभ में खलल डालने की मंशा से आएंगे।

उन्होंने आईएएनएस को बताया कि एफआरएस तकनीक के मुताबिक, अब तक उपलब्ध सभी अवांछित तत्वों की तस्वीरें पहले से ही अपलोड कर ली जाएंगी और कंटोल रूम को यह संदेश मिल जाएगा कि पूर्व अपलोडिड तस्वीर वाला व्यक्ति यहां दिखा है। 

अहम साबित होगी यह तकनीक

एफआरएस तकनीक की खास बात यह है कि जिस व्यक्ति की तस्वीर पहले से अपलोड की गई होती है, उससे मेल खाता व्यक्ति जैसे ही उस कैमरे की जद में आता है, उसकी खबर तुरंत कंट्रोल रूम के पास पहुंच जाती है। यह तकनीक सिंहस्थ कुंभ में सुरक्षा के लिहाज से अहम साबित होगी।

मेला आयेाजन समिति के अनुसार, इन सीसीटीवी से एक ओर जहां सड़कों से आ रहे वाहनों पर नजर रखी जाएगी, वहीं सेटेलाइट टाउन में कितने वाहन और कितनी भीड़ है इसकी पल-पल की जानकारी कंट्रोल रूम को मिलती रहेगी। इसके साथ ही सिंहस्थ के 11 द्वारों से प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं की गणना भी की जा सकेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिंहस्थ कुंभ , सिंहस्थ कुंभ 2016, फेस रेकग्निशन सिस्टम, अराजक तत्व, Simhasth Kumbh, Kumbh 2016, Face Recognition System, Miscreants In Kumbh Mela
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com