Eid al-Fitr 2019: रमज़ान का महीना खत्म होने को है. इसके बाद मनाई जाएगी मीठी ईद (Mithi Eid). मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार ईद (Eid al-Fitr) इस बार 5 मनाई जाएगी. इस दिन मस्ज़िद में जाकर नमाज़ अदा की जाएगी. एक-दूसरे को गले मिल ईद की मुबारकबाद (Eid Mubarak) दी जाएगी. घरों में दावत का आयोजन किया जाएगा. बच्चों को ईदी दी जाएगी. घरों में स्वादिष्ट किमामी बनाई जाएगी.
Eid al-Fitr 2019: ईद का चांद तुम ने देख लिया, चांद की ईद हो गई होगी...ईद के लिए शानदार शायरी
कब है मीठी ईद?
रमजान की आखिरी रात के चांद को देखकर यह तय किया जाएगा कि ईद 5 जून को है या फिर 6 जून को. रमजान महीने के 30 दिनों के रोज़े के बाद जो ईद होती है उसे ईद-उल-फितर या मीठी ईद (Mithi Eid) कहते हैं.
कैसे मनाई जाती है मीठी ईद?
इस दिन घरों में खास तौर पर किमामी सेवइयां, शीर और दूध वाली सेवइयां बनाई जाती हैं. इन्हें एक-दूसरे के घरों में बांटा जाता है. बच्चों को ईदी या तोहफे दिए जाते हैं. नए-नए कपड़े पहनें जाते हैं. वहीं, रोज़ेदार मस्जिद जाकर ईद की नमाज़ अदा करते हैं.
Eid Mehndi Design: ईद के मौके पर लगाएं मेहंदी के ये लेटेस्ट डिज़ाइन्स
दो ईद?
इस्लाम धर्म में दो ईद मनाई जाती है. पहली मीठी ईद जिसे रमज़ान महीने की आखिरी रात के बाद मनाया जाता है. दूसरी, रमज़ान महीने के 70 दिन बाद मनाई जाती है, इसे बकरीद कहते हैं. बकरा ईद (Bakra Eid) को कुर्रबानी की ईद माना जाता है. पहली मीठी ईद जिसे ईद उल-फितर कहा जाता है और दूसरी बकरी ईद को ईद उल-जुहा (Eid al-Adha) कहा जाता है.
VIDEO: देखिए, क्यों इस गांव में इस साल नहीं मनी ईद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं