विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2023

Diwali Aarti: दिवाली पर मां लक्ष्मी की यह आरती गाना माना जाता है बेहद शुभ, प्रसन्न हो जाती हैं महालक्ष्मी 

Ma Lakshmi Aarti: दिवाली की पूजा बेहद शुभ मानी जाती है. मान्यतानुसार इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा-आराधना करने पर माता रानी प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा बरसाती हैं. 

Diwali Aarti: दिवाली पर मां लक्ष्मी की यह आरती गाना माना जाता है बेहद शुभ, प्रसन्न हो जाती हैं महालक्ष्मी 
Diwali Aarti: दिवाली पर की जा सकती है मां लक्ष्मी की यह आरती. 

Diwali 2023: दीपों का पर्व दीवाली इस साल 12 नवंबर के दिन मनाया जा रहा है. दीवाली पर मान्यतानुसार मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. माना जाता है कि मां लक्ष्मी (Ma Lakshmi) की पूजा-आराधना करने पर वे भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं और उन्हें आर्थिक कष्टों से मुक्ति भी दिला देती हैं. दिवाली पूजा में मां लक्ष्मी की आरती गाई जाती है. आरती करने के बाद ही पूजा संपन्न होती है. पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर दीपावली मनाई जाती है. इस बार मां लक्ष्मी की पूजा (Lakshmi Puja) का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 7 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 57 मिनट पर बताया जा रहा है. 

दिवाली से एक दिन पहले नरक चतुर्दशी पड़ती है. दिन को छोटी दीवाली भी कहते हैं. दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा होती है और उसके बाद भैया दूज. इस तरह दिवाली का पूरा हफ्ता त्योहारों में बीतता है.

Dhanteras Wishes: धनतेरस पर दीजिए सभी को शुभकामनाएं, महालक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद 

दीवाली के लिए मां लक्ष्मी की आरती | Ma Lakshmi Aarti For Diwali 

ॐ जय लक्ष्मी माता,
मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत,
हर विष्णु विधाता ॥
उमा, रमा, ब्रम्हाणी,
तुम ही जग माता ।
सूर्य चद्रंमा ध्यावत,
नारद ऋषि गाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

दुर्गा रूप निरंजनि,
सुख-संपत्ति दाता ।
जो कोई तुमको ध्याता,
ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

तुम ही पाताल निवासनी,
तुम ही शुभदाता ।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी,
भव निधि की त्राता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

जिस घर तुम रहती हो,
ताँहि में हैं सद्‍गुण आता ।
सब सभंव हो जाता,
मन नहीं घबराता ॥
।।ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

तुम बिन यज्ञ ना होता,
वस्त्र न कोई पाता ।
खान पान का वैभव,
सब तुमसे आता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

शुभ गुण मंदिर सुंदर,
क्षीरोदधि जाता ।
रत्न चतुर्दश तुम बिन,
कोई नहीं पाता ॥
।।ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

महालक्ष्मी जी की आरती,
जो कोई नर गाता ।
उँर आंनद समाता,
पाप उतर जाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥ 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com