Dhanteras 2023 Date: दिवाली (diwali 2023) हिंदू धर्म के सबसे विशेष त्योहारों में से एक है. और दिवाली से ठीक पहले धनतेरस (dhanteras 2023) मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन बाजार से नई धातुओं को खरीदना शुभ होता है. धनतेरस के दिन बाजारों में सोने, चांदी, झाड़ू बर्तन जैसे धातुओं की भरमार लग जाती है. आप भी धनतेरस में कुछ ना कुछ तो जरूर खरीदते होंगे. लेकिन यहां आप जानेंगे कि धनतेरस के दिन बर्तन खरीदने के पीछे का कारण क्या है. आखिर क्यों धनतेरस के दिन बर्तन खरीदना (best thing to buy on dhanteras) शुभ माना जाता है. मान्यता ये भी है कि बर्तन खरीदने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है तो चलिए जानें क्या है इसके पीछे का कारण.
धनतेरस पर बर्तन क्यों खरीदते हैं | Why do we buy Utensils on Dhanteras
पौराणिक कथा के मुताबिक कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर समुद्र मंथन हो रहा था और इसी दिन भगवान धन्वंतरि कलश लेकर प्रकट हुए थे. भगवान धन्वंतरि के हाथों में पीतल का कलश था इसलिए इस दिन पीतल के बर्तन खरीदने की परंपरा है.
मान्यता है कि अगर धनतेरस के दिन आप किसी भी वस्तु की खरीदारी करते हैं तो आपको उसमें 13 गुना ज्यादा वृद्धि होती है. इसलिए कई लोग इस दिन सोना, चांदी, बर्तन और झाड़ू खरीदते हैं. यहां तक की लोगों के द्वारा चांदी के लक्ष्मी- गणेश और चांदी के सिक्के भी घर लाए जाते हैं ताकि घर में बरकत बनी रहे और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहे.
धनतेरस पर क्या नहीं खरीदना चाहिए | What not to buy on Dhanteras
जहां धनतेरस के दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है, वहीं कुछ चीजें ऐसी भी है जिसे खरीदने से बचना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार धनतेरस के दिन स्टील और प्लास्टिक के बर्तन नहीं खरीदने चाहिए. इसे खरीदना अशुभ माना जाता है. एल्यूमीनियम भी दुर्भाग्य का प्रतीक होता है. ध्यान रहे धनतेरस के दिन आप कोई भी धारदार चीज ना खरीदे इससे घर की शांति भंग हो सकती है.
(प्रस्तुति - रौशनी सिंह)
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं