Dhanteras 2019: धनतेरस (Dhanteras) महापर्व दीवाली (Diwali) की शुरुआत का प्रतीक है. इस दिन हर कोई अपनी सामर्थ्य के अनुसार खरीददारी करता है. धनतेरस का दिन खरीददारी के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन लोग अपने घर के लिए नया सामान जोड़ते हैं. मान्यता है कि इस दिन खरीदा गया सामान कभी खराब नहीं होता और बेहद शुभ होता है. फिर भी धनतेरस के दिन कुछ चीजों को जरूर खरीदना चाहिए. वहीं, मान्यताओं के अनुसार इस दिन कुछ चीजों को खरीदने से बचना चाहिए. इसके साथ ही धनतेरस के दिन कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिए. आपको बता दें कि इस बार धनतेरस 25 अक्टूबर को है, लेकिन खरीददारी के लिए दो दिन का योग बन रहा है.
यह भी पढ़ें: धनतेरस के दिन इस शुभ मुहूर्त पर करें खरीददारी, जानिए पूजा विधि और महत्व
धनतेरस की तिथि और शुभ मुहूर्त
धनतेरस की तिथि: 25 अक्टूबर 2019
त्रयोदशी तिथि प्रारंभ: 25 अक्टूबर 2019 को शाम 07 बजकर 08 मिनट से
त्रयोदशी तिथि समाप्त: 26 अक्टूबर 2019 को दोपहर 03 बजकर 36 मिनट
धनतेरस पूजा मुहूर्त: 25 अक्टूबर 2019 को शाम 07 बजकर 08 मिनट से रात 08 बजकर 13 मिनट तक
अवधि: 01 घंटे 05 मिनट
यह भी पढ़ें: धनतेरस, यम दीप, दिवाली, गोवर्द्धन पूजा और भैयादूज का शुभ मुहूर्त, जानिए यहां
धनतेरस के दिन क्या खरीदें?
- आमतौर पर लोग इस दिन सोने-चांदी के आभूषण खरीदते हैं. लेकिन यह जरूर नहीं कि आपकी जेब भी इसकी अनुमति दे. लेकिन त्योहार है तो उसे मनाना भी जरूरी है. ऐसे में आप सोने या चांदी का सिक्का खरीद सकते हैं.
- धनतेरस के दिन धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है और उन्हें चांदी अति प्रिय है. ऐसे में इस दिन चांदी खरीदना अच्छा माना जाता है. कहते हैं कि धनतेरस के मौके पर चांदी खरीदने से यश, कीर्ति और ऐश्वर्य की वृद्धि होती है. यही नहीं चांदी को चंद्रमा का प्रतीक भी माना जाता है, जो मनुष्य के जीवन में शीतलता लेकर आती है.
- इस दिन धातु के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. विशेषकर चांदी और पीतल को भगवान धन्वंतरी का मुख्य धातु माना जाता है. ऐसे में इस दिन चांदी या पीतल के बर्तन जरूर खरीदने चाहिए.
- मान्यता है कि भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन के दौरान हाथ में कलश लेकर जन्मे थे. इसलिए धनतेरस के दिन पानी भरने वाला बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है.
- इस दिन व्यापारी नए बही-खाते खरीदते हैं, जिनकी पूजा दीपावली के मौके पर की जाती है.
- इस दिन गणेश और लक्ष्मी की अलग-अलग मूर्तियां जरूर खरीदें. दीपावली के दिन इन मूर्तियों की पूजा का विधान है.
- इस दिन खील-बताशे और मिट्टी के छोटे दीपक खरीदें. एक बड़ा दीपक भी खरीदें.
- इस दिन लक्ष्मी जी का श्री यंत्र खरीदना भी शुभ माना जाता है.
- इसके अलावा आप अपनी घर की जरूरत का दूसरा सामान जैसे कि फ्रिज, वॉशिंग मशीन, मिक्सर-ग्राइंडर, डिनर सेट और फर्नीचर भी ले सकते हैं.
- इस दिन वाहन खरीदना शुभ होता है. लेकिन मान्यताओं के मुताबिक राहु काल में वाहन नहीं खरीदना चाहिए.
- मान्यता है कि मां लक्ष्मी को कौड़ियां अति प्रिय हैं. इसलिए धनतेरस के दिन कौड़ियां खरीदकर रखें और शाम के समय इनकी पूजा करें. दीपावली के बाद इन कौड़ियों को अपने घर की तिजोरी में रखें. मान्यता है कि ऐसा करने से धन-धान्य की कमी नहीं रहती.
- मां लक्ष्मी को धनिया अति प्रिय है. धनतेरस के दिन धनिया के बीज जरूर खरीदने चाहिए. मान्यता है कि जिस घर में धनिया के बीज रहते हैं वहां कभी धन की कमी नहीं रहती. दीपावली के बाद धनिया के इन बीजों को घर के आंगन में लगाना चाहिए.
- धनतेरस के दिन नया झाड़ू खरीदना चाहिए. मान्यता है कि झाड़ू दरिद्रता को दूर करता है. कहते हैं कि लक्ष्मी स्वच्छ घर में ही निवास करती हैं और झाड़ू सफाई करने का सर्वोत्तम साधन है.
यह भी पढ़ें: धनतेसर पर अगर खरीद रहे हैं सोना, तो इस तरह करेंअसली-नकली की पहचान
धनतेरस के दिन क्या न खरीदें?
- मान्यताओं के मुताबिक धनतेरस के दिन कांच का सामान नहीं खरीदना चाहिए.
- हिन्दू धर्म में काले रंग को शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे में कहा जाता है कि धनतेरस के दिन काले रंग की चीजें नहीं खरीदनी चाहिए.
- इस दिन नुकीली चीजें जैसे कि कैंची और चाकू नहीं खरीदना चाहिए.
धनतेरस के दिन क्या सावधानियां बरतें?
- धनतेरस से पहले घर की साफ-सफाई का काम पूरा कर लें. धनतेरस के दिन स्वच्छ घर में ही भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और मां कुबेर का स्वागत करें.
- धनतेरस के दिन बर्तन खरीदने के बाद घर लाते समय उसे खाली न लाएं और उसमें कुछ मीठा जरूर डालें. अगर बर्तन छोटा हो या गहरा न हो तो उसके साथ मीठा लेकर आएं.
- धनतेरस के दिन तिजोरी में अक्षत रखे जाते हैं. ध्यान रहे कि अक्षत खंडित न हों यानी कि टूटे हुए अक्षत नहीं रखने चाहिए.
- इस दिन उधार लेना या उधार देना सही नहीं माना जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं