विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 02, 2022

December Vrat Tyohar 2022: दिसंबर में कब से शुरू हो रहा है खरमास, जानें मोक्षदा एकादशी समेत सभी व्रत-त्योहारों की लिस्ट

December Vrat Tyohar 2022: पंचांग के अनुसार, व्रत-त्योहार की दृष्टि से दिसंबर का महीना बेहद खास रहने वाला है. दरअसल इस महीने में मोक्षदा एकादशी, गीत जयंती और धनु संक्रांति समेत कई व्रत-त्योहार पड़ेंगे.

Read Time: 3 mins
December Vrat Tyohar 2022: दिसंबर में कब से शुरू हो रहा है खरमास, जानें मोक्षदा एकादशी समेत सभी व्रत-त्योहारों की लिस्ट
December Vrat Tyohar 2022: 03 दिसंबर, शनिवार को मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती एक ही दिन है.

December 2022 Vrat Tyohar List: आज से दिसंबर यानी साल 2022 के आखिरी महीने की शुरुआत हो चुकी है. धार्मिक दृष्टिकोण से दिसंबर का महीना बेहद खास रहने वाला है. दरअसल इस महीने में कई प्रमुख व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं. पंचांग के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में ही मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती एक ही दिन पड़ रही है. इसके साथ ही संकष्टी चतुर्थी, एकादशी, धनु संक्रांति और प्रदोष व्रत, सफला एकादशी जैसे कई मुख्य व्रत-त्योहार पड़ेंगें. हिंदू पंचांग के अनुसार, दिसंबर महीने में खरमास की भी शुरुात हो रही है. आइए जानते हैं कि दिसंबर माह में संकष्टी चतुर्थी, गीता जयंती, प्रदोष व्रत और मोक्षदा एकादशी समेत प्रमुख व्रत और त्योहारों के बारे में.

December 2022 Vrat Tyohar List | दिसंबर महीने के व्रत-त्योहार की लिस्ट

  • 3 दिसंबर, शनिवार- गीता जयंती, मोक्षदा एकादशी
  • 4 दिसंबर, रविवार- मत्स्य द्वादशी, गुरुवायुर जयंती
  • 5 दिसंबर, रविवार- हनुमान जयंती (कर्नाटक में), प्रदोष व्रत
  • 6 दिसंबर, सोमवार- कार्तिगई दीपम
  • 7 दिसंबर, मंगलवार- दत्तात्रेय जयंती, मार्गशीर्ष पूर्णिमा का व्रत
  • 8 दिसंबर, बुधवार- अन्नपूर्णा जयंती, भैरवी जयंती, रोहिणी व्रत
  • 9 दिसंबर, गुरुवार- पौष माह आरंभ
  • 11 दिसंबर, शनिवार- संकष्टी चतुर्थी व्रत
  • 16 दिसंबर, गुरुवार- धनु संक्रान्ति, कालाष्टमी
  • 19 दिसंबर, रविवार- सफला एकादशी व्रत
  • 21 दिसंबर, मंगलवार- प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि
  • 23 दिसंबर, गुरुवार- पौष माह की अमावस्या
  • 24 दिसंबर, शुक्रवार- चंद्र दर्शन
  • 26 दिसंबर, रविवार- विनायक चतुर्थी
  • 27 दिसंबर, सोमवार- मंडला पूजा (मलयाली पर्व)
  • 28 दिसंबर, मंगलवार- स्कन्द षष्टी
  • 29 दिसंबर, बुधवार गुरु गोबिंद सिंह जयंती
  • 30 दिसंबर, गुरुवार- मासिक दुर्गाष्टमी

गीता जयंती 2022 तिथि और महत्व | Gita Jayanti 2022 Date, Importance

हिंदू धर्म की पौराणिक मान्यता के अनुसार, गीता जयंती के दिन विधिवत व्रत रखने से जातक को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही व्रत के शुभ प्रभाव से और वह सांसारिक मोह से भी मुक्ति मिल जाती है. मन्यता है कि कुरुक्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन के मोह को तोड़ने करने के लिए इसी दिन युद्ध से पहले गीता का ज्ञान दिया था. गीता जयंती के दिन ही मोक्षदा एकादशी का व्रत रखने का भी विधान है. कहा जाता है कि भगवत् गीता का पाठ व्यक्ति के अंधकार मोह को नाश करने और ज्ञान की प्राप्ति में में सहायक होता है. साल 2022 में गीता जयंती 03 दिसंबर, शनिवार को मनाई जाएगी. इसके अलावा इसी दिन मोक्षदा एकादशी का व्रत भी रखा जाएगा.

कब से शुरू हो रहा है खरमास 2022 | Kharmas 2022 Start Date

साल 2022 के दिसंबर महीने की 16 तारीख से खरमास का आरंभ हो रहा है. हिंदू धर्म की मान्यताओं में व्रत-त्योहार की तरह खरमास का भी अपना खास महत्व है. हालांकि खरमास के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जुलाई में इस शुभ मुहूर्त में करें भगवान सत्यनारायण की पूजा, हर कष्ट होगा दूर, मिलेगा प्रभु का आशीर्वाद
December Vrat Tyohar 2022: दिसंबर में कब से शुरू हो रहा है खरमास, जानें मोक्षदा एकादशी समेत सभी व्रत-त्योहारों की लिस्ट
पंडित ने बताया पीएम मोदी के गंगा सप्तमी पर पुष्य नक्षत्र में नामांकन करने का महत्व और क्या है इस दिन की खासियत
Next Article
पंडित ने बताया पीएम मोदी के गंगा सप्तमी पर पुष्य नक्षत्र में नामांकन करने का महत्व और क्या है इस दिन की खासियत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;