विज्ञापन
This Article is From May 27, 2016

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कैलाश-मानसरोवर के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ाने की पेशकश की

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कैलाश-मानसरोवर के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ाने की पेशकश की
फाइल फोटो
बीजिंग: चीन ने 250 तीर्थयात्रियों के अलावा और भारतीय श्रद्धालुओं को सिक्किम के नाथुला के रास्ते तिब्बित में कैलाश और मानसरोवर के वास्ते मंजूरी देने की पेशकश की है। पिछले साल 250 तीर्थयात्रियों को नये मार्ग से जाने की इजाजत दी गयी थी।

चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने यहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ वार्ता के दौरान तीर्थयात्रियों की संख्या बढाने की पेशकश की।

नाथुला दर्रे के रास्ते जा सकेंगे तीर्थयात्री...
इस वार्ता के बाद चीन के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारतीय तीर्थयात्रियों के सपने को साकार करने के लिए चीन तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में नाथुला दर्रे के रास्ते यात्रा के लिए भारतीय तीर्थयात्रियों के दायरे का विस्तार करने को तैयार है।’’

चीन ने पिछले साल नाथुला र्दे के जरिए नया मार्ग खोला था और हर साल सात जत्थों में 250 लोगों को तीर्थयात्रा करने की इजाजत दी थी।

नये मार्ग से होती है ट्रेन और बसों से यात्रा...
नये मार्ग में सीधे ट्रेन और बसों से यात्रा करनी होती है और खच्चरों पर सवार होकर दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों से नहीं गुजरना पड़ता है।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों देशों के बीच वार्ता के बाद अतिरिक्त संख्या को अंतिम रूप दिये जाने की संभावना है।
Previous Article
करवाचौथ के दिन आपके शहर में कितने बजे नजर आएगा चांद, यहां जानिए टाइमिंग, कर लीजिए व्रत की अभी से पूरी तैयारी
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कैलाश-मानसरोवर के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ाने की पेशकश की
भाद्रपद माह में किस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, बन रहा है शोभन योग
Next Article
भाद्रपद माह में किस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, बन रहा है शोभन योग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com