विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2017

तेज हवा झुका देती है ईंट से निर्मित चीन के इस सबसे ऊंचे पैगोडा को

चीनी अधिकारियों के अनुसार, "मरम्मत का काम पिछले तीन दशकों से चल रहा है. यह ईंट से निर्मित देश की मौजूदा सबसे ऊंची टावर है. 936 साल पुराने ईंट और लड़की से बने इस पैगोडा की ऊंचाई 83.7 मीटर है."

तेज हवा झुका देती है ईंट से निर्मित चीन के इस सबसे ऊंचे पैगोडा को
हवा से झुक जाता है चीन का यह पगोडा (फाईल फोटो)
बीजिंग: चीन के हेबेई प्रांत के डिंगझौ शहर के कैयुआन देवालय में स्थित है चीन का सबसे ऊंचा पैगोडा. यह पूरी तरह ईंट से बना है. चीन के इस सबसे ऊंचे पैगोडा की मरम्मत का काम लगभग पूरा हो गया है. 

चीनी अधिकारियों के अनुसार, "मरम्मत का काम पिछले तीन दशकों से चल रहा है. यह ईंट से निर्मित देश की मौजूदा सबसे ऊंची टावर है. 936 साल पुराने ईंट और लड़की से बने इस पैगोडा की ऊंचाई 83.7 मीटर है."

यह भी पढें : "नेपाल में बौद्धनाथ स्तूप के रखरखाव के लिए चीन देगा 20 लाख युआन"

1884 में आए एक भूकंप से हो गया था क्षतिग्रस्त

इसके मरम्मत के काम में जुटे एक नवीकरण विशेषज्ञ चेन जुन्फेंग ने कहा, "यह 1884 में आए एक भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन मरम्मत के लिए सही सामग्री और पुरानी तकनीक की समझ के अभाव में इसकी मरम्मत का काम एक दशक बाद भी शुरू नहीं हो पाया था."

चेन ने कहा, "पैगोडा में एक दर्जन से ज्यादा किस्म की ईंटों का प्रयोग होने की वजह से यह विषम और असंतुलित है. इसलिए इसे सीमेंट के इस्तेमाल से सहारा नहीं दिया जा सकता."

यह भी पढें : "चीनी बौद्धमठ में भगवान बुद्ध का दुर्लभ अवशेष स्थापित, सम्राट अशोक ने शुरु की थी यह परंपरा"

हवा से झुक जाता है यह पगोडा

उल्लेखनीय है कि इस पैगोडा के साथ एक विलक्षण मौसमी घटना जुड़ी है. इसका शीर्ष हिस्सा गर्मियों में तेज हवा की वजह से दक्षिण-पश्चिम और सर्दियों में उत्तर पश्चिम की ओर झुक जाता है.

बहरहाल, विशेषज्ञों ने पैगोडा के बाहरी हिस्से की मरम्मत कर ली है. अब वे इसे आंतरिक तौर पर जांच-परख कर अंतिम रुप दे रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
गणेश भगवान की पूजा में बप्पा को लगाएं इन 7 चीजों का भोग, खुश होंगे गणपति
तेज हवा झुका देती है ईंट से निर्मित चीन के इस सबसे ऊंचे पैगोडा को
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Next Article
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com